इससे पहले गुरूवार शाम को बांध से पानी की निकासी बढ़ाते हुए गेट खोलकर बनास नदी में 36 हजार 60 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी। जिसमें शुक्रवार को उन्हीं छह गेटों को कम करते हुए बांध से बनास नदी में पानी की निकासी घटाकर कुल 30 हजार 50 क्यूसेक निकासी कर दी गई है। जो शुक्रवार शाम तक यथास्थिति में जारी रही।
जिसमें बीसलपुर बांध के गेट संख्या 7 को आधा मीटर, गेट संख्या 8 से 11 तक एक एक मीटर, गेट संख्या 12 को आधा मीटर तक खोलकर निकासी की जा रही है। बांध से बनास नदी में शुक्रवार शाम 5 बजे तक कुल 21.06 टीएमसी से अधिक पानी की निकासी की जा चुकी है। जो बांध के कुल जलभराव 38.703 टीएमसी की आधे से अधिक निकासी बनास नदी में हो चुकी है।