
इस वर्ष बीसलपुर बांध के जल ग्रहण क्षेत्र में लगातार कई दिनों से हो रही बरसात के चलते पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा है और पिछले साल के जलस्तर को बांध ने पार कर लिया। उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा सहित इलाके में दमदार बरसात नहीं होने के कारण बांध में बनास नदी से पानी की कम ही आवक हुई। हालांकि पिछले तीन-चार दिनों से बनास नदी के त्रिवेणी संगम से लगातार पानी की आवक बनी हुई है।
बीसलपुर बांध का जलस्तर सोमवार देर रात पिछले वर्ष के आंकड़े को छू गया। जयपुर, अजमेर, टोंक सहित शहरों एवं गांव में होने वाले पेयजल सप्लाई के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग के अनुसार सितंबर माह में बरसात का दौर जारी रहा तो बांध के गेट भी खुल सकते हैं। बीसलपुर बांध कंट्रोल रूम के अनुसारबांध के कैचमेंट एरिया से जुड़ी खारी एवं डाई नदी से भी लगातार पानी की आवक बनी हुई है।
Updated on:
25 Oct 2024 10:19 am
Published on:
28 Aug 2024 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
