read more: छेड़छाड की शिकायत पर समय रहते पुलिस करती कार्रवाई तो नाबालिग को नही खाना पड़ता विषाक्त एसआईटी प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी डॉ. सूरजसिंह नेगी ने बताया बावड़ी-हमीरपुर मार्ग पर तलाशी के दौरान तिरपाळो के नीचे ढके बजरी से ओवरलोड
(Overload) दो ट्रेलर व दो डम्पर को जब्त कर चालक राजेश, माधूलाल, भोमराज व रामरतन को शांति भंग में गिरफ्तार किया है।
read more:दिव्यांग महिला को झांसा देकर 2 साल तक बनाता रहा संबंध, फिर बिगाडऩे जा रहा था दूसरी युवती की जिंदगी खरेड़ा तिराहे पर दो ट्रेलर व दो ट्रक पकडऩे की कोशिश दौरान चालक रात का फायदा उठाते वाहनों को
राजमहल व देवड़ावास की ओर लेकर फरार हो गए, जिन्हें पीछा कर रुकवाया।
बस्सी तिराहे से ट्रेलर चालक राजेश जाट, खलासी हसन खां, लालाराम जाट व जाकिर खां को मौके से गिरफ्तार किया है। खरेड़ा तिराहे पर उक्त वाहनों के आगे-पीछे रैकी करते जा रही दो को भी जब्त किया है तथा कार में सवार कैलाश गुर्जर, जयनारायण गुर्जर व लड्डू गोपाल को शांति भंग में गिरफ्तार किया है।
read moreBoard of Secondary Education : जिनसे कमा रहे करोड़ों, वही धूप और बारिश में घंटों खड़े रहते दस्तावेज के लिए कतार में देवली.राजमहल. क्षेत्र में हो रहे बजरी के अवैध परिवहन व खनन पर अंकुश लगाने को लेकर मंगलवार रात तहसीलदार रमेशचंद जोशी की अगुवाई में कार्रवाई की गई। इसमें राजमहल, संथली मोड़ व जयपुर रोड पर खड़े तथा वहां से गुजर रहे दो टे्रलर, दो ट्रक, तीन टै्रक्टर पकड़े है। साथ ही तीन वाहनों के चालकों को गिरफ्तार किया है।
राजमहल. एसआईटी सहित दूनी थाना पुलिस ने बजरी परिवहन पर कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे दो ट्रक जब्त किया है। दूनी थानाधिकारी नरेश कंवर ने बताया कि संथली के पास से दो ट्रक जब्त किए।
read more:रावतभाटा में खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई: 55 टन बजरी से भरे 7 ट्रक पकड़े, 7 लाख का होगा जुर्माना निवाई. पुलिस ने एसआईटी के नेतृत्व में मंगलवार रात को गश्त के दौरान बजरी ले जा रहे एक ट्रैक्टर जब्त किया। साथ ही बजरी से भरे
ट्रैक्टर की रैकी करने के मामले में अशोक चौधरी निवासी दीनदयाल कॉलोनी निवाई, देवकरण गुर्जर निवासी भंवरसागर और ट्रैक्टर चालक मसरु बैरवा को गिरफ्तार किया है।
tonk News in Hindi, Tonk Hindi News