टोडारायसिंह. कस्बे समेत ग्रामीण क्षेत्र स्थित मन्दिरों में शरद पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। कस्बे स्थित कल्याणजी, गोपीनाथजी, श्रीराम मन्दिर, चारभुजा मन्दिर, लक्ष्मीनारायण मन्दिर समेत अन्य मन्दिरों में अर्ध रात्रि तक भजन संध्या हुई, इसके बाद खीर का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। इसी प्रकार मोर, भासू, पंवालिया, दतोब, खरेड़ा, बरवास, हमीरपुर समेत अन्य गांव स्थित मन्दिरों में भजनामृत कार्यक्रम हुआ।
दूनी. तहसील क्षेत्र के कस्बों-गांवों के मंदिरों में शरद पूर्णिमा के अवसर पर भगवान की धवल पोशाक में झांकिया सजा अद्र्धरात्रि को खीर का भोग लगा महाआरती उतार श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया। इससे पहले शाम से अद्र्धरात्रि तक भजन संध्या का आयोजन किया गया।
टोंक. डिग्गी में स्थित जन जन की आस्था के केन्द्र श्री डिग्गी कल्याण मंदिर में शरदपूर्णिमा पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ा। मंदिर में डिग्गी कल्याण के दर्शनार्थ सुबह से तांता लगा रहा। मंदिर में सुबह भगवान का पंचामृत अभिषेक कर फूलों से शृंगार कर झांकी सजाई।