टोंक

शरद पूर्णिमा पर श्रीकल्याणजी को धारण कराई धवल पोशाक, दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Sharad Purnima: शरद पूर्णिमा के अवसर पर भगवान की धवल पोशाक में झांकियां सजा अद्र्धरात्रि को खीर का भोग लगा महाआरती उतार श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया।

टोंकOct 14, 2019 / 01:31 pm

pawan sharma

शरद पूर्णिमा पर श्रीकल्याणजी को धारण कराई धवल पोशाक, दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

मालपुरा. आसोज सुदी शरद पूर्णिमा पर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल डिग्गी कल्याण मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं का सैलाब दर्शनों के लिए उमड़ा। सुबह मंगला आरती से श्रद्धालुओं का डिग्गी पहुंचना शुरु हो गया, जो देर रात तक जारी रहा।
वहीं मध्य रात्रि को 12 बजे खीर की महाप्रसादी का भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई। शरद पूर्णिमा के अवसर पर कल्याणधणी की धवल वस्त्रों में सजाई गई नयनाभिराम झांकी के दर्शनों को दिनभर श्रद्धालुओं की कतार मंदिर में लगी रही।
read more:Sharad purnima 2019 : शरद पूर्णिमा की रात, ‘अमृत’ की बरसात

शरद पूर्णिमा महोत्सव मनाया
टोडारायसिंह. कस्बे समेत ग्रामीण क्षेत्र स्थित मन्दिरों में शरद पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। कस्बे स्थित कल्याणजी, गोपीनाथजी, श्रीराम मन्दिर, चारभुजा मन्दिर, लक्ष्मीनारायण मन्दिर समेत अन्य मन्दिरों में अर्ध रात्रि तक भजन संध्या हुई, इसके बाद खीर का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। इसी प्रकार मोर, भासू, पंवालिया, दतोब, खरेड़ा, बरवास, हमीरपुर समेत अन्य गांव स्थित मन्दिरों में भजनामृत कार्यक्रम हुआ।
read more: धवल चांदनी में नहाया जोधपुर, शरद पूर्णिमा के चांद की देखें मनमोहक तस्वीरें

अद्र्धरात्रि को भोग लगा बांटी खीर की प्रसादी
दूनी. तहसील क्षेत्र के कस्बों-गांवों के मंदिरों में शरद पूर्णिमा के अवसर पर भगवान की धवल पोशाक में झांकिया सजा अद्र्धरात्रि को खीर का भोग लगा महाआरती उतार श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया। इससे पहले शाम से अद्र्धरात्रि तक भजन संध्या का आयोजन किया गया।
दूनी के चारभुजानाथ, राजा रणछोडऩाथ, जानरायजी, सीतारामजी, सत्यनारायण भगवान मंदिर सहित अन्य कस्बों-गांवों के मंदिरों में शरद पूर्णिमा धुमधाम से मनाई गई। इस मौके पर सत्यनारायण तिवाड़ी, रामप्रसाद फ्लेट, मोहनलाल खाण्ड़ल, कमल पारीक, बाबूलाल राजोरा, राकेश तिवाड़ी व अन्य मौजूद थे।
read more:शरद पूर्णिमा, चंद्रमा की शीतल रोशनी की मान्यता ऐसी, यहां दुर्लभ जड़ी बूटी युक्त खीर खाने जुटे तीस हजार से ज्यादा लोग

कल्याणधणी के झलक पाने उमडे श्रद्धालु
टोंक. डिग्गी में स्थित जन जन की आस्था के केन्द्र श्री डिग्गी कल्याण मंदिर में शरदपूर्णिमा पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ा। मंदिर में डिग्गी कल्याण के दर्शनार्थ सुबह से तांता लगा रहा। मंदिर में सुबह भगवान का पंचामृत अभिषेक कर फूलों से शृंगार कर झांकी सजाई।

Hindi News / Tonk / शरद पूर्णिमा पर श्रीकल्याणजी को धारण कराई धवल पोशाक, दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.