scriptपेट्रोल खत्म हो गया तो कार में जलाई सिगड़ी: दो युवक हुए अचेत, शीशे तोड़कर बाहर निकाला | 2 Youths Become Unconscious After Lit Sigri In Car, Pulled Out Breaking Glass In Tonk Rajasthan | Patrika News
टोंक

पेट्रोल खत्म हो गया तो कार में जलाई सिगड़ी: दो युवक हुए अचेत, शीशे तोड़कर बाहर निकाला

Tonk News: राजाराम मीणा (25) और सौरभ कोली (26) निवाई आ रहे थे। इसी दौरान कार में पेट्रोल खत्म हो गया। तेज सर्दी से बचने के लिए दोनों ने सिगड़ी जला ली। इससे कार में गैस बन गई

टोंकJan 12, 2025 / 12:14 pm

Santosh Trivedi

tonk sigadi in car

कार में बेहोश हुए दोनों युवकों को SMS अस्पताल में होश आ गया।

निवाई। राजस्थान के टोंक जिले के गांव चैनपुरा मोड़ के पास एक कार में दो जने सिगड़ी जलाकर आग तपा रहे थे और तेज सर्दी के चलते कार के शीशे बंद कर लिए जिससे दम घुटने से दोनों अचेत हो गए। राहगीरों ने निवाई पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने पर कार के शीशे तोड़कर दोनों को बाहर निकाला और पुलिस जवानों ने मौके पर ही दोनों को सीपीआर दी। इसके बाद उन्हें तत्काल एंबुलेंस से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निवाई लेकर आए।

कार में पेट्रोल खत्म हो गया था

निवाई थानाधिकारी हरिराम वर्मा ने बताया कि बेहोश होने वाले राजाराम मीणा (25) और सौरभ कोली (26) निवाई आ रहे थे। इसी दौरान कार में पेट्रोल खत्म हो गया। तेज सर्दी से बचने के लिए दोनों ने सिगड़ी जला ली। इससे कार में गैस बन गई और अचेत होकर कार में बेसुध होकर गिर गए।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां जमकर ओलावृष्टि, चंद मिनटों में ही बिछ गई ओलों की सफेद चादर, किसान बोले-हम बर्बाद हो गए

सवाईमानसिंह अस्पताल में दोनों युवकों को आया होश

राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने बाहर निकाला और निवाई ले गए। वहां चिकित्सकों ने टोंक के लिए रेफर कर दिया। जहां राजाराम मीणा की तबीयत बिगड़ने पर उसे सवाईमानसिंह अस्पताल जयपुर के लिए रेफर कर दिया। जहां दोनों को होश आ गया।

Hindi News / Tonk / पेट्रोल खत्म हो गया तो कार में जलाई सिगड़ी: दो युवक हुए अचेत, शीशे तोड़कर बाहर निकाला

ट्रेंडिंग वीडियो