scriptBirthday Special: एक्टिंग के साथ बेचते हैं कपड़े, इंडस्ट्री में सालों तक नहीं मिला काम, जानें कौन है ये सुपरस्टार | vijay devarakonda birthday actor sell clothes with acting rashmika mandanna boyfriend film arjun reddy superstar | Patrika News
टॉलीवुड

Birthday Special: एक्टिंग के साथ बेचते हैं कपड़े, इंडस्ट्री में सालों तक नहीं मिला काम, जानें कौन है ये सुपरस्टार

Birthday Special: ये एक्टर एक्टिंग करने के साथ ही कपड़े बेचने का काम भी करता है। एक समय पर किराए के लिए पैसे तक नहीं होते थे।

मुंबईMay 09, 2024 / 08:07 am

Priyanka Dagar

विजय देवरकोंडा आज मना रहे अपना 35वां जन्मदिन

विजय देवरकोंडा आज मना रहे अपना 35वां जन्मदिन

Birthday Special: बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक एक अलग पहचान बनाने वाला ये फेमस एक्टर आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहा है। इस एक्टर के करियर की शुरुआत दर्द भरी रही है। सालों तक इंडस्ट्री में कोई काम नहीं मिला, न किसी से कोई जान पहचान रही और न कोई कॉन्टेक्ट रहा। फिर भी आज महंगे और डिमांड में रहने वाले एक्टर्स में इनकी गिनती होती है। हम बात कर रहे हैं। साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की। अक्सर इनका नाम फिल्म ‘एनिमल’ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना से जोड़ा जाता रहा है कहा जाता है कि जल्द दोनों शादी भी करने वाले हैं। आइये इनके स्पेशल डे पर कुछ दिलचस्प किस्से जानते हैं…

विजय देवरकोंडा एक्टिंग के साथ करते है ये काम (Vijay Deverakonda Birthday)

 विजय देवरकोंडा का जन्म 9 मई 1989 को हैदराबाद, आंध्र प्रदेश में हुआ था। इनका बचपन का नाम देवरकोंडा विजय साईं है, जो उन्होंने इंडस्ट्री में आकर इन्होंने बदल लिया। विजय देवरकोंडा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2011 में रोमांटिक कॉमेडी ‘नुविला’ से की थी, लेकिन हीरो बनने का पहला मौका 2016 में मिला। एक्टर एक्टिंग करने के साथ ही कमाल के बिजनेसमैन भी हैं। विजय देवरकोंडा कपड़ों का काम भी करते हैं, जिससे वह अच्छा खासा पैसा कमाते हैं। करियर के शुरुआत में विजय के पास बस में जाने तक के पैसे नहीं हुआ करते थेय़
यह भी पढ़ें

इंटीमेट सीन देते समय बॉलीवुड के ये 8 स्टार्स हुए बेकाबू, डायरेक्टर चिल्लाते रहे कट कट कट…

विजय देवरकोंडा का फिल्मों का सफर इतना आसान नहीं रहा। वह थिएटर करने के बाद सोचते थे कि जब वह एक्टिंग करने का ऐलान करेंगे तो प्रोड्यूसर की लाइन लग जाएगी, पर ऐसा हुआ नहीं। विजय नहीं जानते थे कि आखिर फिल्मों में काम मांगने के लिए कहा जाना है, किसके पास जाना है। आखिर में उन्हें एक सपोर्टिंग रोल मिला। फिर खुद एक फिल्म Pelli Choopulu बनाई, जिसने विजय की जिंदगी बदल दी। इस फिल्म को अवॉर्ड भी मिला और फिर विजय ने ‘अर्जुन रेड्डी’ फिल्म साइन की। इस फिल्म ने उन्हें सुपरस्टार बनाया। 

Hindi News / Entertainment / Tollywood / Birthday Special: एक्टिंग के साथ बेचते हैं कपड़े, इंडस्ट्री में सालों तक नहीं मिला काम, जानें कौन है ये सुपरस्टार

ट्रेंडिंग वीडियो