विजय देवरकोंडा एक्टिंग के साथ करते है ये काम (Vijay Deverakonda Birthday)
विजय देवरकोंडा का जन्म 9 मई 1989 को हैदराबाद, आंध्र प्रदेश में हुआ था। इनका बचपन का नाम देवरकोंडा विजय साईं है, जो उन्होंने इंडस्ट्री में आकर इन्होंने बदल लिया। विजय देवरकोंडा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2011 में रोमांटिक कॉमेडी ‘नुविला’ से की थी, लेकिन हीरो बनने का पहला मौका 2016 में मिला। एक्टर एक्टिंग करने के साथ ही कमाल के बिजनेसमैन भी हैं। विजय देवरकोंडा कपड़ों का काम भी करते हैं, जिससे वह अच्छा खासा पैसा कमाते हैं। करियर के शुरुआत में विजय के पास बस में जाने तक के पैसे नहीं हुआ करते थेय़ विजय देवरकोंडा का फिल्मों का सफर इतना आसान नहीं रहा। वह थिएटर करने के बाद सोचते थे कि जब वह एक्टिंग करने का ऐलान करेंगे तो प्रोड्यूसर की लाइन लग जाएगी, पर ऐसा हुआ नहीं। विजय नहीं जानते थे कि आखिर फिल्मों में काम मांगने के लिए कहा जाना है, किसके पास जाना है। आखिर में उन्हें एक सपोर्टिंग रोल मिला। फिर खुद एक फिल्म Pelli Choopulu बनाई, जिसने विजय की जिंदगी बदल दी। इस फिल्म को अवॉर्ड भी मिला और फिर विजय ने ‘अर्जुन रेड्डी’ फिल्म साइन की। इस फिल्म ने उन्हें सुपरस्टार बनाया।