scriptMohan Natarajan Passed Away: फेमस फिल्म प्रोड्यूसर-एक्टर का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम | Tamil film producer Mohan Natarajan passed away at 71 | Patrika News
टॉलीवुड

Mohan Natarajan Passed Away: फेमस फिल्म प्रोड्यूसर-एक्टर का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम

Mohan Natarajan Passed Away: तमिल फिल्म निर्माता मोहन नटराजन का निधन हो गया है। सुपरस्टार सूर्या ने दी परिवार वालों को सांत्वना।

मुंबईSep 04, 2024 / 12:26 pm

Jaiprakash Gupta

Tamil film producer Mohan Natarajan passed away at 71
Mohan Natarajan Passed Away: दिग्गज तमिल फिल्म निर्माता और अभिनेता मोहन नटराजन का 3 सितंबर को रात करीब 10:30 बजे चेन्नई में निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को दोपहर 12 बजे तक सार्वजनिक श्रद्धांजलि के लिए उनके सालिग्रामम स्थित घर पर रखा जाएगा। 
मोहन नटराजन के परिवार के मुताबिक, वो कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार आज 4 सितंबर को दोपहर 3 बजे के बाद चेन्नई के तिरुवोटियूर में किया जाएगा। मोहन के परिवार में उनके एक बेटा और एक बेटी हैं। 
यह भी पढ़ें

कौन थे यूट्यूबर गर्वित-नंदिनी जिन्होंने हरियाणा में की आत्महत्या, आमिर खान से क्या है नाता?

सूर्या ने दी श्रद्धांजली 

मोहन नटराजन के साथ काम कर चुके दक्षिण भारतीय अभिनेता सूर्या भी दिवंगत निर्माता के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। अभिनेता को परिवार के सदस्यों के साथ खड़े देखा गया और उनकी आंखें नम थीं। 

मोहन नटराजन की फिल्में

जो लोग नहीं जानते, उनके लिए मोहन नटराजन को उनके करियर के दौरान कुछ बेहद सफल अभिनेताओं के साथ काम करने के लिए याद किया जाता है। इनमें थलपति विजय के साथ ‘कन्नुकुल नीलावु’, अजित कुमार के साथ ‘आलवर’, चियां विक्रम के साथ ‘देवा थिरुमगल’ और सूर्या के साथ ‘वेल’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं। 
यह भी पढ़ें

Pushpa 2 ने इस OTT प्लेटफॉर्म से कर ली करोड़ों की डील, रिलीज के इतने दिन बाद होगी ऑनलाइन स्ट्रीम

Mohan Natarajan Passed Away
मोहन नटराजन के निधन ने निश्चित रूप से फ़िल्म जगत में एक गहरा शून्य छोड़ दिया है। उन्हें हमेशा फिल्मों में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा। जब से मोहन नटराजन के निधन की खबर साझा की गई है, तब से पूरे देश से सोशल मीडिया पर शोक संदेशों की बाढ़ आ गई है।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / Mohan Natarajan Passed Away: फेमस फिल्म प्रोड्यूसर-एक्टर का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम

ट्रेंडिंग वीडियो