कम उम्र की होने के बावजूद उन्होंने एक वयस्क महिला के रूप में बालचंदर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मूंदरू मुदिचू’ में एक्टिंग की थी। श्रीदेवी महज 13 साल की थीं जब उन्होंने एक विवाहित महिला की भूमिका निभाते हुए सभी को चौंका दिया था। फिल्म में अन्य किरदारों के रूप में अभिनेता कमल हासन के साथ रजनीकांत ने भी एक्टिंग की थी। फिल्म के बारे में एक दिलचस्प जानकारी यह है कि श्रीदेवी ने रजनीकांत की सौतेली मां की भूमिका तब निभाईं जब वह केवल 13 साल की थीं।
स्कूल के दिनों में कपिल शर्मा को ‘निकम्मा’ कह कर बुलाते थे टीचर, पहली फिल्म फ्लॉप हुई तो ऐसी हो गई थी हालत
उस समय रजनीकांत की उम्र 25 साल थी, इतना ही नहीं माना जाता है कि फिल्म ‘मंदरू मुदिचू’ के लिए श्रीदेवी को रजनीकांत से ज्यादा पैसे दिए गए थे। श्रीदेवी की फीस इस फिल्म के लिए 5000 रुपये थी जबकि रजनीकांत को 2000 रुपये मिले थे। उस समय कमल हासन इंडस्ट्री के बड़े एक्टर्स में शुमार किए जाते थे और उन्हें इस फिल्म के लिए 30,000 रुपये दिए गए थे।
उस समय रजनीकांत सुपरस्टार हुआ करते थे। लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो रजनीकांत से ज्यादा श्रीदेवी के काम की तारीफ हुई। इस फिल्म के बाद श्रीदेवी और रजनीकांत के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी। इतना ही नहीं इसके बाद आई फिल्म ‘धर्मयुद्ध’ में श्रीदेवी ने रजनीकांत की प्रेमिका का किरदार निभाया था। बॉलीवुड में श्रीदेवी ही एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो हमेशा चैलेजिंग किरदार बड़ी बखूबी से निभाती आई हैं। रजनीकांत के साथ श्रीदेवी ने कई फिल्में कीं जिसमें ज्यादातर हिट रहीं उन्होंने लगभग 20 से ज्यादा फिल्मों में साथ का किया था।