scriptसिंगर Sriranjani का आरोप: ‘कबाली’ एक्टर ने मुझसे आधी रात की अश्लील बातें | singer sriranjani accuses john vijay of sexually harassing in 2014 | Patrika News
टॉलीवुड

सिंगर Sriranjani का आरोप: ‘कबाली’ एक्टर ने मुझसे आधी रात की अश्लील बातें

Sriranjani ने लिखा, ‘एक्टर जॉन विजय एक आनुवांशिक विकृती के व्यक्ति हैं।’
 

Oct 18, 2018 / 05:14 pm

Preeti Khushwaha

sriranjani

sriranjani

चिन्मयी श्रीपदा के बाद साउथ की एक और सिंगर ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न की घटना के बारे में खुलासा किया है। इस सिंगर का नाम Sriranjani है। Sriranjani ने एक्टर जॉन विजय पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस बात का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि जॉन ने उनके साथ फोन पर अश्लील बातें की। Sriranjani ने बताया कि ये घटना साल 2014 की है। इस पूरी घटना का खुलासा Sriranjani ने अपने ट्विटर पर पोस्ट के जरिए की है।

 

https://twitter.com/hashtag/MeToo?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
sriranjani

आधी रात को किया फोन:
Sriranjani ने लिखा, ‘एक्टर जॉन विजय एक आनुवांशिक विकृती के व्यक्ति हैं। वहीं मैंने खुद उन कुछ लड़कियों को चेतावनी दी है जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में अलग-अलग समय में उनकी एजेंसी में इंटर्न के रुप में काम किया है। मैंने उनके साथ एक मजेदार इंटरव्यू किया था, जिसके एक महीने बाद उसने मुझे आधी रात को फोन किया और कहा कि वह परेशान था। मैंने उसे सुबह बात करने के लिए कहा लेकिन उसने मुझे बातों में उलझाना शुरू कर दिया। मैं आधी नींद में थी। वह धीरे-धीरे फोन सेक्स के लिए जोर देने लगा। इस तरह की कई और बातें Sriranjani ने अपने ट्वीट में लिखी।

https://twitter.com/Chinmayi/status/1052481499998519299?ref_src=twsrc%5Etfw
sriranjani

सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने वैरामुत्तु पर लगाए गंभीर आरोप:
Sriranjani से पहले सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने तमिल कवि, गीतकार और लेखक वैरामुत्तु पर गंभीर आरोप लगाए। चिन्मयी ने अपनी बात को शेयर करते हुए कहा कि वैरामुत्तु ने अपनी राजनीतिक ताकत का इस्तेमाल कर उनका शोषण किया और उन्हें धमकाया। चिन्मयी ने ट्विटर पर लिखा, ‘ये उस समय की बात है जब हम स्व‍िट्जरलैंड गए थे। हमने परफॉर्म किया। परफॉर्मेंस के बाद जहां सब चले गए थे। वहीं वैरामुत्तु ने मुझे और मेरी मां को कार्यक्रम के बाद रुकने के लिए कहा। ऑर्गनाइजर ने मुझे वैरामुत्तु के पास होटल में विजिट करने को कहा। इस बात को सुनने के बाद, मैंने कहा, क्यों? तो जवाब मिला कॉ-ओपरेट। मैंने मना कर दिया। हमने उनसे भारत वापस भेजने को कहा। उन्होंने कहा- आपका कोई कॅरियर नहीं है।’

 

Hindi News / Entertainment / Tollywood / सिंगर Sriranjani का आरोप: ‘कबाली’ एक्टर ने मुझसे आधी रात की अश्लील बातें

ट्रेंडिंग वीडियो