
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की फिल्म 'पुष्पा-द राइज़' (Pushpa The Rise) का गाना 'ऊ अंतावा' (Oo Antava) पॉपुलर होने के साथ हिट रहा था। सामंथा ने अब गाने की शूटिंग के बारे में खुलासा किया है और कहा है कि वह पहले शॉट के दौरान 'कांप रही थी'। केवल ये ही नहीं एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्होंने दूसरा डांस नंबर न करने का फैसला क्यों किया है।
एक इंटरव्यू के दौरान सामंथा ने बताया कि 'ऊ अंतावा' करने का निर्णय लेना और 'द फैमिली मैन' में राजी का किरदार निभाना एक जैसा था। उन्हें बाहरी प्रभावों के बिना अपने निर्णय लेने की स्वतंत्रता पसंद है। उन्होंने कहा, 'ऊ अंतावा गाना करना इसलिए चुना क्योंकि वह नई स्टाइल ट्राई करना चाहती थीं, हालांकि शुरुआत में अनकम्फर्टेबल हुई। आगे एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने हमेशा इस सोच से काम किया है कि मैं बहुत अच्छी नहीं हूं, मैं सुंदर नहीं लगती, मैं दूसरी लड़कियों की तरह नहीं दिखती। इसलिए मेरे लिए, यह एक बड़ी चुनौती थी। यह वास्तव में 'ऊ अंतावा' का पहला शॉट था... मैं डर से कांप रही थी।'
यह भी पढ़ें: जल कर खाक हुआ इस एक्ट्रेस का घर, फोटो में भस्म दिखी करोड़ों की मेहनत
जब सामंथा से पूछा गया कि क्या वह दोबारा कोई डांस नंबर करेंगी तो उन्होंने कहा, 'नहीं, मुझे अब इसमें कोई चुनौती नजर नहीं आती। उन्होंने यह भी कहा कि इस गाने को अपनाने के पीछे उनका उद्देश्य इस संदेश को आगे बढ़ाना था कि जो महिलाएं अच्छी दिखना चाहती हैं, उन्हें आंकने से आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा, “हम महिलाओं को अच्छा दिखने की चाहत के बेस पर जज करने से आगे बढ़ सकते हैं। हम सब कुछ कर सकते हैं। हम अच्छे दिख सकते हैं।'
Published on:
16 Mar 2024 02:34 pm

बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
