‘सालार’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी धूम मचा रही है। इस एक्शन क्राइम थ्रिलर को दर्शकों से बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इस फिल्म ने शाहरुख खान की ‘डंकी’ को भी पीछे छोड़ दिया है और हर दिन करोड़ों का कारोबार कर रही है। फिल्म की कमाई की बात करें तो, ‘सालार’ ने बड़े ओपनिंग के साथ 90.7 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद दूसरे दिन 56.35 करोड़ का कारोबार किया गया, तीसरे दिन 62.05 करोड़ रहे, और चौथे दिन सोमवार को 46.3 करोड़ का कलेक्शन हुआ। अब ‘सालार’ की रिलीज के पांचवें दिन, मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं।
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, ‘सालार’ ने रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को 23.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘सालार’ का पांच दिनों का कुल कलेक्शन अब 278.90 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म ने महज तीन दिनों में वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं पांच दिनों में इस फिल्म ने दुनियाभर में 450 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। अब ये फिल्म तेजी से 500 करोड़ रुपये के आंकड़ें को पार करने की ओर बढ़ रही है।