scriptजब इस एक्टर के बोल्ड सीन्स को लेकर पत्नी ने मचाया था बवाल, हुए थे शर्मिंदा, तो बोलना पड़ा ये बड़ा झूठ | Ravi Kishan open up about wife preeti asked his to kiss in movie | Patrika News
टॉलीवुड

जब इस एक्टर के बोल्ड सीन्स को लेकर पत्नी ने मचाया था बवाल, हुए थे शर्मिंदा, तो बोलना पड़ा ये बड़ा झूठ

Ravi Kishan साल 2019 में भाजपा के लिए गोरखपुर लोकसभा सीट से आम चुनाव के लिए मैदान में उतरे हैं।

May 02, 2019 / 05:31 pm

Preeti Khushwaha

Ravi Kishan

Ravi Kishan

हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक और भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार ravi kishan इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। इन दिनों रवि किशन राजनीति में शामिल होने को लेकर काफी चर्चा में हैं। रवि किशन साल 2019 में भाजपा के लिए गोरखपुर लोकसभा सीट से आम चुनाव के लिए मैदान में उतरे हैं। रवि किशन अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा रोमांटिक सीन करने को लेकर भी जाने जाते हैं। हाल ही में रवि किशन ने बताया कि उकनी पत्नी ने एक बार उनकी पत्नी ने उनके फिल्मों में बार-बार ‘किस’ करने को लेकर सवाल किया था।

Ravi Kishan

रिपोर्ट्स की मानें तो रवि ने बताया कि एक बार वह अपनी पत्नी के साथ उनकी एक भोजपुरी फिल्म देख रहे थे। उस फिल्म में रवि एक्ट्रेस को बार-बार किस कर रहे थे। तभी उनकी पत्नी प्रीति ने रवि से पूछा ही डाला कि आखिर आप फिल्म की एक्ट्रेस को इतना किस क्यों करते हैं? इस पर डर के मारे रवि ने पत्नी झूठ कह दिया कि एक्टर और एक्ट्रेस एक दूसरे से काफी दूर होते हैं, कैमरा कुछ ऐसे दिखाता है कि उन्हें पास ले आता है।

Ravi Kishan

रवि ने ऐसा इसलिए बोला कि उनकी पत्नी फिल्मों के बारे में ज्यादा नहीं जानती थी। लेकिन कुछ समय बात ही उनकी पत्नी को पता चला गया कि फिल्मों में किसिंग सीन्स स्क्रिप्ट की डिमांड के अनुसार किए जाते हैं।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / जब इस एक्टर के बोल्ड सीन्स को लेकर पत्नी ने मचाया था बवाल, हुए थे शर्मिंदा, तो बोलना पड़ा ये बड़ा झूठ

ट्रेंडिंग वीडियो