रिपोर्ट्स की मानें तो रवि ने बताया कि एक बार वह अपनी पत्नी के साथ उनकी एक भोजपुरी फिल्म देख रहे थे। उस फिल्म में रवि एक्ट्रेस को बार-बार किस कर रहे थे। तभी उनकी पत्नी प्रीति ने रवि से पूछा ही डाला कि आखिर आप फिल्म की एक्ट्रेस को इतना किस क्यों करते हैं? इस पर डर के मारे रवि ने पत्नी झूठ कह दिया कि एक्टर और एक्ट्रेस एक दूसरे से काफी दूर होते हैं, कैमरा कुछ ऐसे दिखाता है कि उन्हें पास ले आता है।
रवि ने ऐसा इसलिए बोला कि उनकी पत्नी फिल्मों के बारे में ज्यादा नहीं जानती थी। लेकिन कुछ समय बात ही उनकी पत्नी को पता चला गया कि फिल्मों में किसिंग सीन्स स्क्रिप्ट की डिमांड के अनुसार किए जाते हैं।