वीडियो में उनके लंबे बाल नजर आ रहे हैं। वो काफी पतले भी नजर आ रहे हैं। राम चरण ने यह ऑडिशन एक्ट्रेस श्रिया सरन के साथ दिया था और दोनों ही कलाकार आज साउथ सिनेमा में बड़ा नाम हैं। लोग एक्टर के इस वीडियो को देखकर हैरान रह गए हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं।
बिश्नोई समाज के सलमान को धमकी देने पर फूटा राखी का गुस्सा
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘चिरुथा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। यह राम चरण तेजा की पहली फिल्म थी। तब से, उन्होंने कई तेलुगू फिल्मों में अभिनय किया है और बॉक्स ऑफिस पर सफलताओं की पूरी झड़ी लगा दी। इसके साथ ही राजामौली के साथ फिल्म ‘मगधीरा’ से उन्हें पूरी दुनिया में अलग पहचान मिली।आपको बता दें कि ‘आरआरआर’ फिल्म की सफलता के बाद राम चरण ‘आरसी 15’ फिल्म की शूटिंग में जुटे हुए हैं। यह एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है। इसे तेलुगु, तमिल और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा। पहली बार दर्शकों को राम चरण और कियारा की जोड़ी एक साथ स्क्रीन पर देखने को मिलेगी।