script18 साल पहले राम चरण ने दिया था पहला ऑडिशन, लंबे बाल और काला चश्मा एक्टर को पहचान पाना मुश्किल | ram charan first ever audition video from his acting school days with shriya saran know his journey on birthday | Patrika News
टॉलीवुड

18 साल पहले राम चरण ने दिया था पहला ऑडिशन, लंबे बाल और काला चश्मा एक्टर को पहचान पाना मुश्किल

Happy Birthday Ram Charan: साउथ एक्टर राम चरण को भला कौन नहीं जानता है। आज ये किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। फिल्म RRR के जरिए इन्होंने सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हल्ला काट दिया है। इस बीच एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो एक्टर के पहले ऑडिशन का है।
 

Mar 27, 2023 / 09:20 am

Shweta Bajpai

ram charan

ram charan

Happy Birthday Ram Charan: इन दिनों राम चरण खूब चर्चा में हैं। वजह RRR फिल्म के गाने नाटू नाटू को ऑस्कर मिलना है। वे अपने चाहने वालों से ऑस्कर जीतने वाली RRR को लेकर ताऱीफें भी बटोर रहे हैं। राम चरण के किरदार को देश ब दुनिया भर में खूब सराहा जा रहा है जिसमें उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल से सबको चौंका दिया। आज एक्टर अपना 38वां बर्थडे मना रहे हैं। अभिनेता ग्लोबली भी काफी लोकप्रिय हुए हैं। ‘नाटू-नाटू’ के ऑस्कर जीतने के बाद पूरी स्टारकास्ट चर्चा में बनी हुई है। अब इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो उनक पहले ऑडिशन का है।
https://twitter.com/AlwaysRamCharan?ref_src=twsrc%5Etfw
ये वीडियो करीब 18 साल पुराना है जब एक्टर मुंबई के एक एक्टिंग स्कूल में पढ़ रहे थे। इस वीडियो में उन्हें पहचान पाना बेहद मुश्किल है। इसमें उनका लुक, अंदाज बिल्कुल अलग नजर आ रहा था।

वीडियो में उनके लंबे बाल नजर आ रहे हैं। वो काफी पतले भी नजर आ रहे हैं। राम चरण ने यह ऑडिशन एक्ट्रेस श्रिया सरन के साथ दिया था और दोनों ही कलाकार आज साउथ सिनेमा में बड़ा नाम हैं। लोग एक्टर के इस वीडियो को देखकर हैरान रह गए हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

बिश्नोई समाज के सलमान को धमकी देने पर फूटा राखी का गुस्सा

https://twitter.com/AlwaysRamCharan?ref_src=twsrc%5Etfw
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘चिरुथा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। यह राम चरण तेजा की पहली फिल्म थी। तब से, उन्होंने कई तेलुगू फिल्मों में अभिनय किया है और बॉक्स ऑफिस पर सफलताओं की पूरी झड़ी लगा दी। इसके साथ ही राजामौली के साथ फिल्म ‘मगधीरा’ से उन्हें पूरी दुनिया में अलग पहचान मिली।

आपको बता दें कि ‘आरआरआर’ फिल्म की सफलता के बाद राम चरण ‘आरसी 15’ फिल्म की शूटिंग में जुटे हुए हैं। यह एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है। इसे तेलुगु, तमिल और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा। पहली बार दर्शकों को राम चरण और कियारा की जोड़ी एक साथ स्क्रीन पर देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें

टॉप एक्ट्रेसेस को खूबसूरती में मात देती थीं आकांक्षा दुबे

https://youtu.be/_GRIl8UDqP8

Hindi News / Entertainment / Tollywood / 18 साल पहले राम चरण ने दिया था पहला ऑडिशन, लंबे बाल और काला चश्मा एक्टर को पहचान पाना मुश्किल

ट्रेंडिंग वीडियो