Amitabh Bachchan का फैन है BJP का ये बड़ा नेता, खुलकर की तारीफ, मिल सकता है टिकट
रजनीकांत चेन्नई के वडपलनी में कावेरी अस्पताल के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे। यहां उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2024) को लेकर बात की। थलाइवा ने कहा चुनाव का समय है और वो अपना मुंह खोलने तक से घबराते हैं।
टॉलीवुड न्यूज हिंदी में पढ़ें-Tollywood News In Hindi
रजनीकांत ने हंसते हुए कहा- ‘ मैं सच में बिल्कुल भी बोलना नहीं चाहता था, लेकिन मुझसे कुछ शब्द कहने के लिए कहा गया। मैंने पूछा कि क्या कार्यक्रम में कई मीडिया हाउस होंगे। उन्होंने कहा बहुत कम। अब इन सभी कैमरों को देखकर मुझे डर लग रहा है। इलेक्शन का समय है और मैं सांस तक लेने से घबरा रहा हूं।’
लोकसभा चुनाव 2024 का असर, 9 मई को नहीं रिलीज होगी Kalki 2898 AD, अब क्या करेंगे प्रभास?
थलाइवा ने कमल हासन (Kamal Haasan) के बारे में भी बात की। उन्होंने हंसते हुए कहा-‘पहले जब पूछा जाता था कि कावेरी अस्पताल कहां है तो लोग कहते थे कि कमल हासन के घर के पास है। अब जब पूछते हैं कि कमल का घर कहां है तो लोग कहते हैं कि कावेरी अस्पताल के पास है। मीडिया के लोग भी… ये सिर्फ बातें हैं। अब ये मत लिख देना कि रजनीकांत कमल के पंगा ले रहे थे।’