अब इसकी फाइनल रिलीज डेट आ गई है। फिल्ममेकर्स ने इसकी नई रिलीज डेट सोशल मीडिया पर शेयर की है। अब ये मूवी दिसंबर में बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने आ रही है।
पुष्पा-2 की नई रिलीज डेट
साउथ इंडियन स्टार अल्लू अर्जुन ने अपने ट्विटर यानी एक्स अकाउंट पर इसके नए पोस्टर को आज शेयर किया। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-पुष्पा 2: द रूल अब 6 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।यह भी पढ़ें href="https://www.patrika.com/tollywood-news/atlee-to-cast-salman-khan-in-his-next-movie-after-fallout-with-allu-arjun-tollywood-hindi-news-18777103" target="_blank" rel="noreferrer noopener">अल्लू अर्जुन को छोड़ बॉलीवुड के इस खान के साथ फिल्म बनाएंगे एटली, ‘जवान’ से भी तगड़ी होगी मूवी ‘पुष्पा-2’ की रिलीज डेट आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। फैंस इसे तेजी से अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर कर रहे हैं। साथ ही लोग नए पोस्टर की तारीफ भी करते दिखे। मगर इस फिल्म को देर से रिलीज होने के चलते नाराज भी दिखे।
href="https://www.patrika.com/bollywood-news" target="_blank" rel="noreferrer noopener">बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi