प्रवेश शादी के लिवाज में आ रहे हैं नजर
बता दें कि मूवी का पोस्टर इंटरनेट पर जारी किया गया हैं। एक्ट्रेस ऋचा मूवी में ‘भूतनी’ का किरदार निभा रही हैं। इससे पहले मूवी का ट्रेलर रिलीज हुआ था इसे फैंस का अच्छा रिस्पांस मिला। पोस्टर में प्रवेश लाल और मणि भट्टाचार्य दूल्हा-दूल्हन का लिवाज पहने हुए साइकिल पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस पोस्टर को उनके भाई दिनेश लाल यादव ने खुद इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
जब इस लड़की ने खेसारीलाल के गाने ‘कूलर कुर्ती में…’ पर किया डांस, वीडियो वायरल
फिल्म में लीड रोल में ये भी हैं
बता दें कि फिल्म ‘घूंघट में घोटाला’ में दिनेश लाल यादव नहीं हैं। लेकिन वह इस मूवी से काफी उम्मीद जता रहे हैं। हालांकि फिल्म में प्रवेश लाल यादव, मणि भट्टाचार्य और ऋचा दीक्षित लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के निर्माता दिनेश लाल यादव हैं। गौरतलब है कि उनकी ये मूवी 20 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसे फैंस का अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है।