scriptभोजपुरी मूवी ‘गैंगस्टर दुल्हनिया’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, निधी झा का है जबरदस्त एक्शन अवतार | Nidhi jha bhojpuri movie ganguster dulhania trailer released | Patrika News
टॉलीवुड

भोजपुरी मूवी ‘गैंगस्टर दुल्हनिया’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, निधी झा का है जबरदस्त एक्शन अवतार

भोजपुरी मूवी ‘गैंगस्टर दुल्हनिया’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, निधी झा का है जबरदस्त एक्शन अवतार

Jul 15, 2018 / 12:35 pm

भूप सिंह

gangster dulhania

gangster dulhania

भोजपुरी इंडस्ट्री में ‘लुलिया’ सॉन्ग से फेमस हुई निधि झा इंडस्ट्री का काफी चर्चित नाम है। निधि ने कई फिल्में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ भी की है उनका ‘लुलिया’ सॉन्ग पवन कि फिल्म का ही है। इन दिनों भोजपुरी की लुलिया अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रही हैं। निधि की अपकमिंग मूवी ‘गैंगस्टर दुल्हनिया’ का ट्रेलर हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। इसमें उनके एक्शन अवतार को फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं।

निधि की इस फिल्म के ट्रेलर में वह गैंगस्टर के अवतार में नजर आ रही हैं। फिल्म की शूटिंग का कुछ दृश्य काफी अद्भुत नजर आ रहा है। बता दें कि मूवी में निधि के साथ गौरव झा मुख्य भूमिका अदा कर रहे हैं। निधि मूवी के इस ट्रेलर में गौरव के साथ रोमांस करने के अलावा एक्शन अवतार में भी नजर आ रहीं हैं। गौरतलब है कि भोजपुरी के मशहूर खलनायक का किरदार निभाने वाले संजय पांडे ट्रेलर में मूवी की कहानी के अनुसार खलनायक के रुप में काफी फिट दिख रहे हैं।

href="https://www.patrika.com/bollywood-news/akshay-and-twinkle-enjoying-holidays-in-a-restaurent-3103343/" target="_blank" rel="noopener">ट्विंकल खन्ना ने शेयर की पति अक्षय कुमार संग तस्वीरें, कह दिया काश उनकी तरफ…

फिल्म में ये भी नजर आएंगे
दर्जनों फिल्मों में अपनी नृत्य का जलवा बिखेर चुकी ग्लोरी मोहंता इस फिल्म में अभिनय का जलवा बिखेरती नजर आएंगी। बता दें कि ‘गैंगस्टर दुल्हनिया’ का निर्माण जीआर 8 फिल्म्स के बैनर तले कुमार विवेक ने किया है। जबकि फिल्म के निर्देशक सौरभ सुमन झा हैं। ‘गैंगस्टर दुल्हनिया’ में निधि झा और गौरव झा के साथ संजय पांडे, ग्लोरी मोहंता, कन्हैया लाल, कौशिक मिश्रा और आर जे राज आदि मुख्य भूमिका में हैं। साथ ही निर्माता कुमार विवेक ने बताया कि ‘फिल्म के रिलीज की घोषणा जल्द की जाएगी।’

Hindi News / Entertainment / Tollywood / भोजपुरी मूवी ‘गैंगस्टर दुल्हनिया’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, निधी झा का है जबरदस्त एक्शन अवतार

ट्रेंडिंग वीडियो