एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ऐसा माना जाता है कि सुपरस्टार्स के साथ उनके बच्चे भी फिल्मों में ही अपनी करियर बनाते है। और ये बात काफी हद तक सच भी है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसा लंबे समय से देखने को मिल रहा है। वहीं, अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ये परंपरा शुरू हो गई है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की अरहा अर्जुन ने फिल्मों में डेब्यू किया है। अब खबर है कि महेश बाबू की बेटी सितारा भी सिल्वर स्क्रीन पर कदम रख रही है।
महेश बाबू की बेटी सितारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उन्होंने भी ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने गाने का प्रोमो शेयर किया है। इस वीडियो के साथ महेश बाबू की बेटी ने कैप्शन में लिखा, ‘नन्ना उम्मीद करती हूं कि मैं आपको प्राउड फील करवा पाऊं।’
महेश बाबू की आने वाली फिल्म ‘सरकारु वारी पाटा’ का सॉन्ग ‘पेनी’ रिलीज हो गया है। इस गाने में महेश बाबू की बेटी सितारा नजर आ रही हैं। वह इस सॉन्ग में डांस करती दिख रही हैं, और स्टार किड की इस मौजूदगी को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें, महेश बाबू की बेटी सितारा 9 साल की है। लेकिन वह इस वीडियो में शानदार तरीके से डांस कर रही हैं। सितारा का एटीट्यूड कमाल का है और इसे देखकर कोई नहीं कह सकता कि यह उनकी पहली फिल्म है।
आपको बता दें, फिल्म ‘सरकारु वारी पाटा’ 12 मई को रिलीज होगी। इस फिल्म में महेश बाबू के साथ कीर्ति सुरेश लीड रोल में हैं और इस फिल्म को परशुराम ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि इस फिल्म की घोषणा कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान की गई थी। इस फिल्म की शूटिंग खासतौर पर दुबई में की गई है। इसके अलावा फिल्म के कई हिस्सों की शूटिंग हैदराबाद, गोवा और स्पेन में भी हुई है।