दरअसल, एनटीआर ‘आरआरआर’ के ‘नाटूनाटू’ सॉन्ग को लेकर चर्चा कर रहे थे जिसे गोल्डन ग्लोब 2023 के बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगिरी में नॉमिनेशन मिला है। अमेरिकन होस्ट के साथ बातचीत के दौरान जूनियर एनटीआर भी अमेरिकन एक्सेंट में ही बातें करने लग जाते हैं, जो उनके फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया।
जूनियर एनटीआर अमेरिकन अंग्रेजी बोलने को लेकर यूजर्स के निशाने पर आ गए है। यूजर्स ने जूनियर एनटीआर के एक्सेंट को फेक बताया और कहा कि उन्हें इस तरह से बनावटी अंदाज में बोलने की क्या जरूरत थी। एक यूजर ने सवाल किया कि आखिर जूनियर एनटीआर उस अंदाज में इंग्लिश क्यों नहीं बोल रहे जैसी भारतीय बोलते हैं? वहीं एक यूजर ने तो यह कह दिया कि जूनियर एनटीआर ओवरएक्टिंग कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा कि आखिर क्यों जूनियर एनटीआर अमेरिकन एक्सेंट में बात कर रहे हैं। वे इसके जरिए आखिर क्या साबित करना चाहते हैं? उन्हें अपने फेक एक्सेंट की जगह ओरिजिनल भारतीय एक्सेंट का इस्तेमाल करना चाहिए।
बता दें, ‘आरआरआर’ फिल्म ने जूनियर एनटीआर को पैन इंडिया स्टार बना दिया है। फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद फिल्म को लेकर लोगों ने बहुत तारीफ की, साथ ही जूनियर एनटीआर और एसएस राजामौली को स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया गया था। वहीं, अब यह फिल्म ऑस्कर की रेस में भी शामिल हो गई है।