scriptKGF के डायरेक्टर संग फिल्म बना रहे हैं जूनियर एनटीआर, शूटिंग हुई शूरु, इस दिन होगी रिलीज | Jr NTR Prashanth Neel upcoming film Shooting Started know released date | Patrika News
टॉलीवुड

KGF के डायरेक्टर संग फिल्म बना रहे हैं जूनियर एनटीआर, शूटिंग हुई शूरु, इस दिन होगी रिलीज

Jr NTR Prashanth Neel: जूनियर एनटीआर और केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील पहली बार साथ आ रहे हैं। यहां जानिए इनकी मूवी कब होगी रिलीज।

मुंबईAug 13, 2024 / 12:20 pm

Jaiprakash Gupta

Jr NTR Prashanth Neel upcoming film Shooting Started know released date
Jr NTR Prashanth Neel: मैन ऑफ मासेस एनटीआर जूनियर के प्रशंसकों के लिए कई सरप्राइज लेकर आई। ये फिल्म एनटीआर जूनियर और प्रशांत नील के बीच पहला सहयोग है। मूवी का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है। बस इसे एनटीआरनील कहा जा रहा है।

एनटीआरनील मूवी रिलीज डेट

एनटीआरनील टीम ने एक शुभ मुहूर्त पूजा का आयोजन किया, जिसमें एनटीआर जूनियर, प्रशांत नील, उनके परिवार और एनटीआर आर्ट्स और मैथरी मूवी मेकर्स के निर्माता शामिल हुए। उनकी आने वाली फिल्म एनटीआरनील के निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि ये फिल्म 09 जनवरी 2026 को दुनिया भर में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें

Toxic Movie Update: यश की ‘टॉक्सिक’ को लेकर आया बड़ा अपडेट, लेटेस्ट फोटो के साथ जानिए कब होगी रिलीज

फिल्म निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए लिखा- इस बार, उनके शासन में धरती कांपेगी! #एनटीआरनील 09 जनवरी, 2026 को धरती पर कदम रखेगा। जन-जन का जन-मानस।

वायरल हुई महुरत शॉर्ट की तस्वीरें

पूजा समारोह की अतिरिक्त तस्वीरें जारी की गई हैं, जिसमें एनटीआरनील के पीछे की पूरी टीम दिखाई दे रही है। एनटीआर जूनियर और प्रशांत नील दोनों ने अपने पिछले प्रोजेक्ट्स के साथ प्रभावशाली करियर स्थापित किया है। 
यह भी पढ़ें

War 2 Update: ऋतिक रोशन के बाद ‘वार-2’ से जूनियर एनटीआर का लुक आया सामने, धांसू है किरदार

एनटीआर जूनियर को उनके शक्तिशाली प्रदर्शन और लोगों की पसंद के लिए जाना जाता है, जबकि प्रशांत नील को उनके दूरदर्शी निर्देशन के लिए जाना जाता है। इस प्रोजेक्ट की घोषणा सबसे पहले 2022 में की गई थी। फिल्म की घोषणा के बाद ये अनुमान लगाया गया था कि फिल्म का नाम ‘ड्रैगन’ होगा। हालांकि, इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है।

जूनियर एनटीआर की अपकमिंग मूवी

Jr NTR Prashanth Neel
अन्य फिल्मों की बात करें तो जूनियर एनटीआर जल्द ही कोराटाला शिवा निर्देशित देवरा: पार्ट 1 में दिखाई देंगे, जिसमें जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान भी हैं। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन-स्टारर ‘वॉर 2’ के साथ बॉलीवुड में भी अपनी शुरुआत करेंगे।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / KGF के डायरेक्टर संग फिल्म बना रहे हैं जूनियर एनटीआर, शूटिंग हुई शूरु, इस दिन होगी रिलीज

ट्रेंडिंग वीडियो