जूनियर एनटीआर का जन्म 20 मई 1983 में कर्नाटक के कुंदापुर में हुआ था. जूनियर एनटीआर के फैंस अब केवल साउथ में नहीं है बल्कि उन्होंने दुनियाभर में खासा नाम कमाया है. उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा संख्या में है. देश से लेकर विदेश में उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है और इस बात का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि एक बार जूनियर एनटीआर एक लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे, जहां उनके करीब 10 लाख फैंस पहुंच गए थे. जूनियर एनटीआर आज के समय में साउथ इंडस्ट्री के साथ-साथ अब हिंदी बेल्ट के भी सुपरस्टार बन चुके हैं.
वहीं अगर उनकी फैमिली बैकग्राउंड के बारे में बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर की शुरूआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर कर चुके हैं. उनके पिता भी साउथ इंडस्ट्री के एक बड़े स्टार थे. साथ ही वो एक राजनीतिक तौर से भी जुड़े हुए थे. जूनियर एनटीआर के पिता का नाम नंदमुरारी हरिकृष्णा था और मां शालिनी भास्कर थीं. उनके फैंस को ये जानकर काफी हैरानी होगी कि बचपन में उनके पिता ने उनका नाम तारक रखा था, लेकिन बाद में दादा एनटीआर राव ने उनका नाम बदलकर नंदमुरी तारक रामा राव रख दिया था.
जूनियर एनटीआर के फैंस के बारे में जैसा कि हम आपको पहले बता चुके हैं कि उनके एक म्यूजिक लॉन्च इवेंट में करीबन 10 लाख से ज्यादा फैंस पहुंच गए थे, जिनको मैनेज करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था. उनकी फैन फॉलोइंग आज भी करोड़ों में है, जो बढ़ती जा रही है. इसी जुड़ा एक किस्सा आज हम आपको बताने जा रहे हैं जब इवेंट के दौरान भारी भीड़ को संभालने के लिए सरकार को भी आगे आना पड़ा था और फैंस के लिए 9 स्पेशल ट्रेने चलवानी पड़ी. साल 2014 के एक इवेंट में फैन की मौत ने जूनियर एनटीआर को गहरा झटका दिया.
इसके बाद जूनियर एनटीआर ने उस फैन के परिवार की जिम्मेदारी उठाने का वादा किया. उन्होंने परिवार को 5 लाख रुपए भी दिए थे. वहीं अगर जूनियर एनटीआर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो, उन्होंने साल 2011 में तेलुगू चैनल के मालिक नर्ने श्रीनिवास की बेटी लक्ष्मी प्रणति से सगाई की थी, उस समय उनकी उम्र केवल 17 साल थी. इसी वजह से चलते उनका नाम बाल विवाह जैसे विवाद में जुड़ गया था. विजयवाड़ा के वकील सिंगुलुरी शांति प्रसाद के द्वारा एक्टर के खिलाफ चाइल्ड मैरिज एक्टर के तहत शिकायत की गई, जिसके बाद विवाद से बचने के लिए जूनियर एनटीआर ने लक्ष्मी के 18 साल पूरे होने का इंतजार किया.