बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, तीसरे दिन जेलर ने 35 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का कलेक्शन 109.10 करोड़ हो गया है। जबकि फिल्म भारत में 100 करोड़ के क्लब शामिल होने के बाद दुनियाभर में 150 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार है।
कमाई की बात करें तो पहले दिन सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ने 48.35 करोड़ की कमाई की थी, जिसमें 37.6 करोड़ केवल तमिल भाषा के थी। जबकि 10.2 करोड़ तेलुगु, 0.2 कन्नड़ और 0.35 हिंदी भाषा में थी। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने केवल 25 करोड़ की कमाई की थी, जिसमें भी तमिल भाषा की ज्यादा कमाई थी।
जेलर के स्टार कास्ट
रजनीकांत की फिल्म जेलर 225 करोड़ के बजट में बनी है। वहीं फीस की बात करें तो खबरें हैं कि केवल थलाइवा के नाम से मशहूर सुपरस्टार ने 110 करोड़ की फीस ली है। इस फिल्म में राम्या कृष्णन जेलर रजनीकांत की पत्नी बनी हैं। वहीं फिल्म में साउथ के मशहूर स्टार मोहनलाल कैमियो करते नजर आएंगे। ‘जेलर’ में रजनीकांत के अलावा मोहनलाल, जैकी श्रॉफ, राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया, विनायकन और योगी बाबू अहम भूमिका निभा रहे हैं।