
नई दिल्ली। साउथ के सुपरस्टार विजय (Vijay) जितने ज्यादा अपने अभिनय को लेकर सुर्खियों में छाए रहते है उससे अधिक अब वो टैक्स चोरी को लेकर चर्चे का विषय बन चुके है। अभी हाल ही में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट नें इस एक्टर के घर छापा मारा है। इस समय वो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सवालों के घेरे में फंस गए हैं। बताया जाता है कि साउथ एक्टर विजय जब अपनी आने वाली फिल्म 'मास्टर' की शूटिंग कर रहे थे उसी दौरान उनके घऱ छापा पड़ा। जिसकी वजह से उऩ्हें बीच में ही शूटिंग को रोकना पड़ा ।
जानकारी के मुताबिक एक्टर विजय के अलावा प्रोड्यूसर और फाइनेंसर के मदुरै और चेन्नई के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी, जिसमें अब तक 65 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक AGS सिनेमाज पर टैक्स चोरी का संदेह बताया जा रहा है। इन्होंने ही विजय की सुपरहिट फिल्म 'बिजिल' को प्रोड्यूस किया था। और यह फिल्म सुपरहिट रही थी इस फिल्म ने 300 करोड़ से अधिक की कमाई भी की थी।
एक्टर विजय ने एक बयान जारी कहा कि -इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मेरे घर और ऑफिस में टैक्स चोरी को लेकर छापा मारा है। मेरे स्टाफ और परिवार ने पूरा सहयोग किया। बता दें कि 'बिगिल' तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। इसे ऐटली ने डायरेक्ट किया है। 180 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म में नयनतारा, जैकी श्रॉफ, योगी बाबू ने अहम किरदार निभाया है।
Updated on:
06 Feb 2020 05:36 pm
Published on:
06 Feb 2020 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
