‘बागवान’ के मशहूर एक्टर ने सोशल मीडिया पर हाथ जोड़ मांगा काम, वीडियो में छलका दर्द
Nasir Khan Viral Video: बॉलीवुड की मशहूर फिल्मों में से एक बागबान में काम कर चुका एक्टर सोशल मीडिया पर काम मांगने को मजबूर है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में उन्हें काम मांगते हुए देखा जा सकता है।
एक्टिंग की दुनिया के महान अभिनेता अमिताभ बच्चन की मूवी में काम करने वाला एक एक्टर आजकल काम की तलाश कर रहा है। इस एक्टर ने बाग़बान मूवी में अमिताभ के बेटे की एक्टिंग की थी। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।
सोशल मीडिया के जरिए तमाम गुमनाम एक्टर्स काम के लिए आवाज उठा रहे हैं। जैसे बहुत पहले एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने काम मांगा था ठीक वैसे ही एक और एक्टर ने इंडस्ट्री में काम की गुहार लगाई है। ये ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम कर चुके एक्टर नासिर खान हैं। अब सोशल मीडिया पर नासिर खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर हाथ जोड़कर बॉलीवुड के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स से काम मांग रहे हैं।
जॉनी वॉकर (Johnny Walker) के बेटे हैं नासिर खान बहुत कम लोग ही जानते हैं नासिर खान जॉनी वॉकर (Johnny Walker) के बेटे हैं। जॉनी वॉकर के 6 बच्चों में नासिर खान अकेले एक्टिंग फील्ड में हैं। नासिर ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए फिल्म मेकर्स से काम मांगा है। नासिर खान ने अमिताभ बच्चन, सलमान खान जैसे एक्टर्स के साथ काम भी किया है।