scriptशादी के दो महीने बाद प्रेगनेंट हो गई ये खूबसूरत एक्ट्रेस, रोमांस का वीडियो किया शेयर तो हो गई ट्रोल | Beautiful actress Amala Paul became pregnant after two months of marriage | Patrika News
टॉलीवुड

शादी के दो महीने बाद प्रेगनेंट हो गई ये खूबसूरत एक्ट्रेस, रोमांस का वीडियो किया शेयर तो हो गई ट्रोल

इंस्टाग्राम पर जैसे ही एक्ट्रेस ने पति के साथ पूल में रोमांस करने की वीडियो शेयर की तो यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। एक्ट्रेस ने शादी के दो महीने बाद ही अपनी प्रेगनेंसी को कंफर्म कर दिया था।

Jan 24, 2024 / 09:57 pm

Suvesh Shukla

Beautiful actress Amala Paul became pregnant after two months of marriage
नए साल पर जब एक्ट्रेस अमाला पॉल ने अपने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप के साथ अपनी फोटो शेयर की तो फैंस हैरान रह गए। उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी को कंफर्म किया। फैंस हैरान इसलिए थे कि उनकी दूसरी शादी को अभी सिर्फ दो महीने ही हुए थे। अब उन्होंने दो दिन पहले पति के साथ पूल में रोमांस का वीडियो शेयर किया तो लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया।
पहले बच्चे की बनेंगी मां
एक्ट्रेस अमाला पॉल अपने पहले बच्चे की मां बनने वाली है। इस दौरान वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी हैं। हॉल ही में उन्होंने अपने हसबैंड के साथ मैटरनीटी शूट कराया था। जिसमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुई दिख रही है। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह अपने पति जगत देसाई के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं।
Beautiful actress Amala Paul became pregnant after two months of marriage
यूजर्स ने किया ट्रोल
एक्ट्रेस ने वीडियो जैसे ही शेयर किया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूजर्स का कहाना है कि ऐसी हालत में संभल के रहना चाहिए। कई अन्य यूजर्स ने उन्हें कई अन्य तरह के कमेंट कर ट्रोल किया। बता दें कि अमाला पॉल ने दो महीने पहले जगत देसाई से दूसरी शादी की थी। एक्ट्रेस की पहली शादी डायरेक्टर एएल विजय से हुई थी। 2016 में दोनों का तलाक हो गया।
Beautiful actress Amala Paul became pregnant after two months of marriage

Hindi News / Entertainment / Tollywood / शादी के दो महीने बाद प्रेगनेंट हो गई ये खूबसूरत एक्ट्रेस, रोमांस का वीडियो किया शेयर तो हो गई ट्रोल

ट्रेंडिंग वीडियो