scriptBahubali फेम एक्टर Rana Daggubati का हुआ रोका, कपल की कुछ Unseen Photos आईं सामने | Bahubali Fame Actor Rana Daggubati Ring Ceremony Unseen Photos Viral | Patrika News
टॉलीवुड

Bahubali फेम एक्टर Rana Daggubati का हुआ रोका, कपल की कुछ Unseen Photos आईं सामने

एक्टर राणा दग्गुबाती ( Rana Daggubati ) की रोका सेरेमनी ( Roka Ceremony ) की अनदेखी तस्वीरें आई सामने
मंगेतर मिहिका बजाजा ( Meehika Bajaj ) संग दिखाई दिए बेहद खुश

May 22, 2020 / 03:28 pm

Shweta Dhobhal

Rana Daggubati And Miheeka Bajaj Engagement Unseen Photos

Rana Daggubati And Miheeka Bajaj Engagement Unseen Photos

नई दिल्ली। लॉकडाउन के बीच ब्लॉक बास्टर फिल्म बाहुबाली ( Bahubali ) के फेम एक्टर राणा दग्गुबाती ( Rana Daggubati ) ने रोका सेरेमनी ( Roka Cermony ) कर सबको पहले ही चौंकाया दिया है। मिहिका बजाज ( Fiance Meehika Bajaj ) संग रिश्तें अपनी जिंदगी की नए शुरूआत करने जा रहे राणा दग्गुबाती ने इस खबरों से लोगों को हैरान कर दिया था। रोके की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल ( Engagement Photos ) होने लगी थी। इस बीच अब रोका सेरेमनी की कुछ अनदेखी तस्वीरें ( Unseen Photos ) भी सामने आई हैं। जिसमें दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।

rana_new_1.jpg

राणा दग्गुबाती ने अपने इंस्टाग्राम ( Rana Duggubati Instagram ) पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। जिसमें मिहिका ऑरेंज और पिंक साड़ी पहने इंडियन लुक ( Indian Look ) में बेहद ही सुंदर नज़र आ रही हैं। वहीं राणा सफेद धोती-कुर्ते ( Ethnic Wear ) में दिखाई दे रहे हैं। दोनों के चेहरों पर एक साथ नए सफर की शुरूआत करने की खुशी को साफ देखा जा सकता है। तस्वीर को देख कई बॉलीवुड ( Bollywood ) और साउथ इंडस्ट्री (South Industry ) के सेलेब्स उन्हें कमेंट कर बधाई देते हुए नज़र आ रहे हैं। बता दें राणा दग्गुबाती ने फिल्म ‘बाहुबली’ ( Bahubali ) में भल्लाल देव ( Bhallaldeva ) के किरदार को निभाकर काफी लोकप्रियता हासिल की थी।

rana_new_2.png

राणा की मंगेतर मिहिका के बारें में बात करें तो उनका फिल्म इंडस्ट्री से कोई रिश्ता नही हैं। लेकिन अगर आप उनका सोशल मीडिया अकाउंट ( Meehika Social Media Account ) देखें तो उन्हें सोनम कपूर ( Actress Sonam Kapoor ) सहित उनका पूरा परिवार उन्हें फॉलो करता है। जिसे देख साफ पता चलता है कि अनिल कपूर ( Anil Kapoor’s Family ) के परिवार संग मिहिका का एक गहरा रिश्ता है। मिहिका हैदराबाद ( Live In Hyderabad ) की रहने वाली हैं। साथ ही वह एक इंटीरियर डिजाइनर ( Interior Designer ) भी हैं। खबरों की मानें तो यह कपल दिसंबर के महीने में शादी के बंधन में बंध जाएगा।

 

Hindi News / Entertainment / Tollywood / Bahubali फेम एक्टर Rana Daggubati का हुआ रोका, कपल की कुछ Unseen Photos आईं सामने

ट्रेंडिंग वीडियो