Atlee Next Movie: फेमस साउथ इंडियन डायरेक्टर एटली अपनी नई फिल्म पर काम कर रहे हैं। इसके लिए पहले वो सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) से बात कर रहे थे। वो अपने दूसरे प्रोजेक्स में बिजी हैं। इसलिए वहां बात नहीं बन तो वो फिर से बॉलीवुड की तरफ आ गए।
इस बार भी बॉलीवुड के तीन खान में से एक से बात हो रही है और ये शाहरुख नहीं। एटली इस बार सलमान खान के साथ फिल्म बनाने के मूड में हैं। खबर आई है कि उनके साथ कोलैबरेट करने को तैयार हैं।
सलमान खान (Salman Khan) और एटली (Atlee) के इस प्रोजेक्ट को सन पिच्चर्स प्रोड्यूस करने वाला है। फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग तैयार है। मगर इस साल इसकी शूटिंग नहीं होगी। इसे फ्लोर पर आने के लिए थोड़ा इंताजार करना होगा। बताया जा रहा है कि इस मूवी के लिए सलमान खान और एटली दोनों को मोटी रकम भी मिलेगी।
सलमान खान फिलहाल अपनी नई फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसलिए वो अगले साल ही एटली वाली फिल्म की शूटिंग शुरू कर पाएंगे। 2023 में एटली ने शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान बनाई थी। इसने बॉकस ऑफिस पर 1150 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।