टॉलीवुड

तस्लीमा के ‘बुर्के में देख होती घुटन’ पर रहमान की बेटी का जवाब, फोटो शेयर कर कहा- फैमिली के साथ ‘घुटन’ से दूर

लेखिका तस्लीमा नसरीन ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर खतिजा की बुर्का पहने एक फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा था,’ मैं ए आर रहमान का संगीत पसंद करती हूं। लेकिन जब कभी मैं उनकी लाडली बेटी को देखती हूं तो घुटन होती है।

Feb 17, 2020 / 09:08 pm

पवन राणा

तस्लीमा के ‘बुर्के में देख होती घुटन’ पर रहमान की बेटी का जवाब, फोटो शेयर कर कहा- फैमिली के साथ ‘घुटन’ से दूर

मुंबई। संगीतकार ए आर रहमान की बेटी खतिजा के बारे में लेखिका तस्लीमा नसरीन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की। इसमें लेखिका ने खतिजा के बुर्का (निकाब) पहनने पर टिप्पणी की थी। इसके बाद खतिजा लगातार पोस्ट शेयर कर उन्हें जवाब दे रही हैं। उनकी लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट में वह अपने परिवार के साथ दिख रही हैं। इसके कैप्शन में लिखा है,’ परिवार के साथ शांति के पल, ‘घुटन’ से दूर।

तस्लीमा ने की थे ये टिप्पणी

लेखिका तस्लीमा नसरीन ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर खतिजा की बुर्का पहने एक फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा था,’ मैं ए आर रहमान का संगीत पसंद करती हूं। लेकिन जब कभी मैं उनकी लाडली बेटी को देखती हूं तो घुटन होती है। यह जानकर निराशा होती है कि पारंपरिक परिवार की शिक्षित महिलाओं का भी आसानी से विचार बदला जा सकता है।’

खतिजा ने दिए जवाब

तस्लीमा के ट्विवट के जवाब में खतिजा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर की हैं। इनमें वह कहती नजर आती हैं कि ये उनके पसंद का लिबाज है। इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। ताजा पोस्ट में खतिजा ने एक फैमिली फोटो शेयर किया है। जिसमें पिता ए आर रहमान और बहन रहमीन के साथ वह नजर आ रही हैं। इस फोटो के कैप्शन में खतिजा ने लिखा,’ परिवार के साथ शांति के पलों में, ‘घुटन’ से दूर।’

इससे पहले भी खतिजा ने कुछ सोशल मीडिया पोस्ट कर तस्लीमा नसरीन को जवाब दिए। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा,’ एक विशेष धर्म की महिलाओं को लेकर ही दोहरी मानसिकता क्यों सामने आती है? क्या पुरुष पगड़ी नहीं पहनते? महिलाएं विशेष पोशाकें नहीं पहनती? विशेष समुदाय की महिलाओं की पसंद को ही टॉरगेट क्यों किया जाता है? ये मुझे समझ नहीं आता।’

जानिए A R Rahman ने आॅस्कर अवॉर्ड में जाने से पहले क्यों छोड़ दिया था खाना-पीना

तस्लीमा ने लगातार दिए जवाब
एक तरफ खतिजा और दूसरी तरफ तस्लीमा। खतिजा इंस्टाग्राम पर जवाब देती रहीं, तस्लीमा ट्विटर पर। जहां खतिजा बुर्के को अपनी पसंद बता रही थीं तो तस्लीमा सवाल पर सवाल।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / तस्लीमा के ‘बुर्के में देख होती घुटन’ पर रहमान की बेटी का जवाब, फोटो शेयर कर कहा- फैमिली के साथ ‘घुटन’ से दूर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.