तस्लीमा ने की थे ये टिप्पणी
लेखिका तस्लीमा नसरीन ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर खतिजा की बुर्का पहने एक फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा था,’ मैं ए आर रहमान का संगीत पसंद करती हूं। लेकिन जब कभी मैं उनकी लाडली बेटी को देखती हूं तो घुटन होती है। यह जानकर निराशा होती है कि पारंपरिक परिवार की शिक्षित महिलाओं का भी आसानी से विचार बदला जा सकता है।’
खतिजा ने दिए जवाब
तस्लीमा के ट्विवट के जवाब में खतिजा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर की हैं। इनमें वह कहती नजर आती हैं कि ये उनके पसंद का लिबाज है। इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। ताजा पोस्ट में खतिजा ने एक फैमिली फोटो शेयर किया है। जिसमें पिता ए आर रहमान और बहन रहमीन के साथ वह नजर आ रही हैं। इस फोटो के कैप्शन में खतिजा ने लिखा,’ परिवार के साथ शांति के पलों में, ‘घुटन’ से दूर।’
इससे पहले भी खतिजा ने कुछ सोशल मीडिया पोस्ट कर तस्लीमा नसरीन को जवाब दिए। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा,’ एक विशेष धर्म की महिलाओं को लेकर ही दोहरी मानसिकता क्यों सामने आती है? क्या पुरुष पगड़ी नहीं पहनते? महिलाएं विशेष पोशाकें नहीं पहनती? विशेष समुदाय की महिलाओं की पसंद को ही टॉरगेट क्यों किया जाता है? ये मुझे समझ नहीं आता।’
तस्लीमा ने लगातार दिए जवाब
एक तरफ खतिजा और दूसरी तरफ तस्लीमा। खतिजा इंस्टाग्राम पर जवाब देती रहीं, तस्लीमा ट्विटर पर। जहां खतिजा बुर्के को अपनी पसंद बता रही थीं तो तस्लीमा सवाल पर सवाल।