script19 साल पहले के गेटअप से मिलता है अमिताभ का ये नया मूवी लुक | amitabh bachchan chiranjeevi telugu film shooting pics viral | Patrika News
टॉलीवुड

19 साल पहले के गेटअप से मिलता है अमिताभ का ये नया मूवी लुक

बिग बी फिल्म ‘से रा नरसिम्हा रेड्डी’ में किसी ऋषि मुनि की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

Mar 31, 2018 / 11:49 am

Preeti Khushwaha

amitabh bachchan

amitabh bachchan

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जल्द तेलुगू फिल्म में नजर आने वाले हैं। वह साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘से रा नरसिम्हा रेड्डी’ में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके लुक की कई तस्वीरें सामने आई हैं। जो उनकी 19 साल पहले आई फिल्म ‘सूर्यवंशम’ में उनके लुक की याद दिलाता है। ‘से रा नरसिम्हा रेड्डी’ फिल्म को साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी बना रहे हैं।

अमिताभ का ट्वीट:
अमिताभ ने शूटिंग की तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं। इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है। चिरंजीवी की इस फिल्म में अमिताभ कैमियो रोल में नजर आएंगे।

amitabh bachchan
https://twitter.com/SrBachchan/status/979406983013965824?ref_src=twsrc%5Etfw

‘सूर्यवंशम’ से मिलता है लुक:
बिग बी फिल्म ‘से रा नरसिम्हा रेड्डी’ में किसी ऋषि मुनि की भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में उनका लुक करीब 19 साल पहले आई फिल्म ‘सूर्यवंशम’ की याद दिलाता है। बस अंतर इतना है कि ‘सूर्यवंशम’ में उनकी दाढ़ी थोड़ी छोटी है और बाल पूरे सफेद नहीं थे। शेयर की गई एक तस्वीर में वह चिरंजीवी और नयनतारा के साथ स्क्रीन शेयर करते दिख रहे हैं।

स्वतंत्रता सेनानी की एक बायोपिक:
‘से रा नरसिम्हा रेड्डी’ एक बायोपिक है। जो स्वतंत्रता सेनानी उय्यलावडा नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म की जानकारी अमिताभ बच्चन ने ट्वीट के जरिए दी और उन्होंने अपने लुक को भी शेयर किया है।

ये भारतीय कलाकार जीत चुके हैं आॅस्कर अवॉर्ड

amitabh bachchan
https://twitter.com/SrBachchan/status/979408911164850176?ref_src=twsrc%5Etfw
ये है स्टारकास्ट:
इस फिल्म में चिरंजीवी के बेटे राम चरण, सुरेन्द्र रेड्डी, विजय सत्पथी, जगपति बाबू और नयनतारा अहम भूमिका निभा रहे हैं। खबरों की मानें तो यह फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज हो सकती है।
60 की उम्र में फ्रांसिस मैकडोरमैंड ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

amitabh bachchan
इतनी लागत की है फिल्म:
चिरंजीवी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘से रा नरसिम्हा रेड्डी’ 150 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / 19 साल पहले के गेटअप से मिलता है अमिताभ का ये नया मूवी लुक

ट्रेंडिंग वीडियो