जैसे ही ये ट्विट यूजर्स ने देखें तो हर किसी ने अपने स्टाइल में लिखना शुरू किया, एक यूजर ने अक्षय कुमार के ट्विट पर कमेंट करते हुए लिखा, लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद लगता है जल्द राजनीति में आएंगे, वहीं एक ने अमित शाह पर कहा, खा गए चीनी पी गए तेल, ये देखो मोदी का खेल…एक यूजर ने तो सुझाव तक दे दिया, लिखा भाई मोटा भाई की बॉयोपिक बना लो…।, तो कई यूजर्स ने खुद अमित शाह को जन्मदिन की बधाईयां दी।
बता दें, अक्षय कुमार ने अमित शाह को जन्मदिन विश करते हुए लिखा था, “आपके जन्मदिन पे अनेक शुभकामनाएँ @AmitShah सर। महाकाल की कृपा से आपको अच्छी सेहत और ख़ुशियाँ मिलें”। वहीं, अजय देवगन ने भी अमित शाह को बधाई देते हुए लिखा, “प्रेरणा और समर्पण के साथ @AmitShah जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।” ऐसे में सुनील शेट्टी भी कहां पीछे हटने वाले थे उन्होंने भी अमित शाह को विशा किया, उन्होंने लिखा, “श्री अमित शाह जी को उनके जन्मदिन पर मेरी शुभकामनाएं। देश की सेवा करने का आपका उत्साह हम सभी के लिए प्रेरणा है”।