अक्षरा का कहना है कि वे बेहतर सिनेमा के लिए हमेशा ही अपनी लड़ाई जारी रखेंगी। कोई भी चीज एक दिन में नहीं बदल जाती। हम सिर्फ दोष नहीं दे सकते। आरोप नहीं लगा सकते। यहां ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने आज तक भोजपुरी फिल्में नहीं देखीं लेकिन वे भी आरोप लगा देते हैं कि भोजपुरी में तो केवल अश्लीलता है। अरे भाई, पहले फिल्म तो देखिए।’
बॉलीवुड के सवाल पर अक्षरा ने कहा, ‘अच्छा किरदार हिंदी में भी मिले तो जरूर करूंगी, लेकिन अपनी शर्तों पर करूंगी। ऑफर आए भी हैं लेकिन अभी कोई पसंद का नहीं है। इसलिए नहीं किया।’ वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों अक्षरा की भोजपुरी फिल्म ‘लैला मजनू’ सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। वे इससे पहले ‘सर्विस वाली बहू’ धारावाहिक कर चुकी हैं, जिसमें उनके किरदार को खूब पसंद किया गया था।