बताया जा रहा है कि फिल्म के कई शो रविवार दोपहर तक ही हाउसफुल हो चुके हैं। सूत्रों की माने तो फिल्म ने कुछ ही घंटों में एडवांस बुकिंग के मामले में 1 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। पोन्नियिन सेलवन-1 की कहानी कल्कि साम्राज्य के ऐतिहासिक उपन्यास पर आधारित है, जिसको दो-भाग में रिलीज किया जाएगा। ये इस उपन्यास का पहला भाग है।
‘Ram Setu’ को लेकर Akshay Kumar ने बताई ये जरूरी बात!
मणिरत्नम की ये ऐतिहासिक फिक्शन फिल्म इस साल की सबसे अवेटे फिल्मों में से एक है, जो बड़े बजट पर बनाई गई है। वहीं फिल्म की कमाई के मामले में बात की जाए तो, इंडस्ट्री के ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक फिल्म ने रविवार दोपहर तक फिल्म की 78,000 टिकट बिकीं, जिसमें कुल मिला कर फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 1.46 करोड़ की कमाई की।बड़ी बात तो ये है कि इसमें से 1.37 करोड़ रुपये अकेले तमिल वर्जन की एडवांस बुकिंग में आया और लगभग 9 लाख तेलुगु वर्जन की एडवांस बुकिंग से आया। वहीं अगर बात बात इंटरनेशनल मार्केट की करें तो, वहां भी फिल्म की एडवांस बुकिंग वीकेंड पर खुली। वहां भी फिल्म जोरदार बुकिंग चली। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने रविवार को ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि ‘फिल्म पहले ही अमेरिका में 3.25 करोड़ से ज्यादा के टिकट बेच चुकी है और सिंगापुर में भी मजबूत एडवांस बुकिंग रुझान दिखा रही है’।