जी हां, ये पहली तमिल फिल्म होगी जो आईमैक्स में रिलीज होगी, जिसको लेकर और ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। आईमैक्स एक ऐसा सिस्टम होता है, जिसमें हाई रिजॉल्यूशन वाले कैमरे, प्रोजेक्टर्स होते हैं। इतना ही नहीं इसकी स्क्रीन का आकार भी दूसरे सिनेमाघरों के आकार से काफी बड़ा होता है, जिस पर फिल्म देखने का एहसास ही अलग होता है। ज्यादा तक हॉलीवुड फिल्में इसी स्कीन पर रिलीज की जाती है।
‘लोग अचानक जाग गए हैं, मुझे कोई खुशी नहीं…’, पितामह Mukesh Khanna ने क्यों सरेआम कह दी ऐसी बात? लोग भी कर रहे रिप्लाई
वहीं अगर इस फिल्म के बारे में ज्यादा बात करें तो, इसमें ऐशवर्या राय के अलावा विक्रम, जयम रवि, कार्थी और त्रिशा मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म एक एपिक ड्रामा फिल्म है, जो कि कल्कि कृष्णमूर्ति की 1955 में आए नॉवेल पोन्नियिन सेल्वन पर आधारित है। वहीं अगर की फिल्म की कहानी के बारे में बात की जाए तो, ये 10 वीं शताब्दी में चोल साम्राज्य में एक उथल-पुथल भरे समय के दौरान सेट की गई है।
जब शासक परिवार की विभिन्न शाखाओं के बीच सत्ता संघर्ष ने संभावित उत्तराधिकारियों के बीच शासक सम्राट के बीच हिंसक दरार पैदा कर दी थी। पोन्नियिन सेलवन की ये किताब पांच भागों में है। इसे साल 1955 में रिलीज किया गया था। बता दें कि पोन्नियिन सेल्वन तमिल भाषा के महानतम उपन्यास में से एक माना जाता है। इस फिल्म का बजट तकरीबन 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।