‘कोई नई फिल्म आ रही है क्या?’, अमरनाथ की घटना पर Akshay Kumar ने किया ट्वीट तो लोगों ने कर दी खिंचाई
साथ ही इस फिल्म को लेकर माना जा रहा है कि ये भारत में पीरियड फिल्म्स में से सबसे बड़ी और महान फिल्म हो सकती है. फिल्म के टीजर में काफी छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा गया है. हर एक चीज को बेहद क्लियरिटी के साथ दिखाया गया है. साथ ही फिल्म में सभी के लुक्स को देकने के बाद फैंस काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं. साथ ही टीजर के वीडियो पर फैंस कमेंट्स कर अपना प्यार लुटा रहे हैं. टीजर में आप विक्रम, किच्चा सुदीप और जयम रवि को देख सकते हैं.
बता दें कि इस टीजर में बड़े-बड़े जहाज, हाथी-घोड़े और महलों को देखा जा सकता है. फिल्म पोन्नियिन सेलवन (Ponniyin Selvan) की कहानी 10वीं सदी के चोल राजवंश पर आधारित है. साथ ही सामने आ रही खबरों की माने तो पोन्नियिन सेलवन भारत की सबसे बड़े बजट की फिल्म है. इसका कुल बजट 500 करोड़ बताया जा रहा है. वहीं ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा सकती है और सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्सेन कमा सकती गै. साथ ही फिल्म के ऑडियो राइट्स 24 करोड़ रुपये में टिप्स को बेचे गए हैं.