आखिर क्यों Aishwarya Rai को लोग कहा करते थे ‘नकली’? एक्ट्रेस का छलक उठा था दर्द
मेजर संदीप के किरदार में नजर आ रहे आदिवी ट्रेलर के लॉन्च के बाद मिल रही प्रतिक्रिया से काफी उत्साहित हैं. साथ ही उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है. फिल्म को लेकर उनका कहना है कि ‘उन्होंने फिल्म में निभाए गए किरदार के साथ न्याय करने के लिए अपनी पूरी कोशिश की है’. आदिवी कहते हैं कि ‘मैं ‘मेजर’ के लिए सभी सकारात्मक समीक्षाओं और प्यार के साथ रोमांचित और बहुत उत्साहित हूं. इस अखिल भारतीय फिल्म में इतना बहादुर और बहादुर चरित्र और एक राष्ट्रीय नायक की भूमिका निभाना सम्मान की बात है.’उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की स्मृति के साथ न्याय करने की उम्मीद करता हूं और उनकी प्रेरणादायक कहानी को बड़े पर्दे और देश भर के लोगों तक पहुंचाने की उम्मीद करता हूं’. ‘मेजर’ का निर्माण सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस ने महेश बाबू (Mahesh Babu) की जीएमबी एंटरटेनमेंट और ए प्लस एस मूवीज की मदद से किया है और इसका निर्देशन शशि किरण टिक्का ने किया है. इसमें आदिवी शेष, शोभिता धूलिपाला, सई मांजरेकर, रेवती, प्रकाश राज, अनीश कुरुविला और मुरली शर्मा हैं. बता दें कि फिल्म 3 जून को हिंदी, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी.