ईधन आपूर्ति सहकारी समिति बल्देवगढ़, नागरिक सहकारी समिति भेलसी, खरउआ बाबा महिला स्वसहायता समूह, जय माता महिला स्वसहायता समूह, बगाज माता स्व सहायता समूह, रामराजा स्व सहायता समूह के प्रबंधकों ने आरोप लगाते हुए बताया था कि कनिष्ठ अधिकारी द्वारा दो समितियों को लाभ पहुंचा रहे है। उन्हीं समितियों में राशन दुकानों को अटैच कर रहे है, इसके साथ ही आवंटन बढ़ाने और घटानें का कार्य भी कर रहे है। जिसकी पहले शिकायतें की गई है।
उचित मूल्य राशन दुकान आवंटन के लिए १६ से २४ अक्टूबर तक आवेदन मंगवाए गए थे। जिसमें चहेतों के साथ कुछ अन्य समितियों ने आवेदन किए थे। कई तो आवेदन करने के लिए विभाग के चक्कर काटते रहे। जब तक तारीख निकल गई थी। कई समितियों ने विज्ञप्ति निरस्त करने के लिए शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। पत्रिका ने २८ अक्टूबर को खबर का प्रकाशन किया। खबर प्रकाशन के बाद बल्देवगढ़ एसडीएम ने क्रमांक ८२१६/खाद्य/दुकान आवंटन/२०२४ को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। पत्र में एसडीएम ने यह भी कहा कि नवीन विज्ञप्ति जारी की जाएगी। मामले को लेकर जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी प्रभारी ललित मेहरा को फोन लगाया गया, लेकिन उन्होंने कोई जबाव नहीं दिया।