इन दोनों माध्यमिक शाला और एक प्राथमिक शाला में एक-एक शिक्षक को ओडी पर पदस्थ किया गया है। वह छात्रों को पढ़ाने की जगह सिर्फ स्कूल की व्यवस्था को देख रहे है। विकासखंड और शिक्षा विभाग की जानकारी ही देते रहते है। स्थानीय लोगों ने शिक्षकों को पदस्थ कराने की मांग की है।
वैदपुर के माध्यमिक विद्यालय में छात्रों की संख्या ७७ दर्ज है। कक्षा छह में २२, कक्षा सातवीं में ३० और कक्षा ८वीं में २५ छात्र है। वहीं कुवंरपुरा के माध्यमिक विद्यालय में ९० छात्र-छात्राएं दर्ज है। शिक्षक पदस्थ नहीं होने से उनकी पढ़ाई का एक भी अध्यरय शुरू नहीं हो पाया है। जिसके कारण उन्हें कोचिंगों का सहारा लेना पड़ता है। मामले की शिक्षा अधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान और विकासखंड अधिकारी को नहीं है।
इस बारे में मुझे जानकारी नहीं हैं। इसकी जानकारी डीपीसी को होना चाहिए।
आईएल अठया, जिला शिक्षा अधिकारी टीकमगढ़। यह कार्य पद स्थापना का है, उन्हीं को जानकारी होगी, कहां शिक्षक है कहां नहीं। इस बारे में हम कुछ नहीं कह सकते।
पीआर त्रिपाठी, डीपीसी सर्व शिक्षा अभियान टीकमगढ़।