मोबाइल लोकेशन से खुला राज
पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि 28 अप्रैल को रमपुर रसीला खिरक गांव में एक खेत में नाबालिग का शव मिला था। नाबालिग गांव की ही रहने वाली थी और उसके शरीर पर चोट के निशान थे। तफ्तीश के दौरान पता चला की नाबालिग का गांव के ही रहने वाले अवध यादव से प्रेम प्रंग चल रहा था। साइबर सेल की मदद से जब अवध यादव की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की गई तो वो घटनास्थल के पास ही थी। इस आधार पर पुलिस ने प्रेमी अवध यादव को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
चरित्र शंका में उतारा मौत के घाट
पुलिस की पूछताछ में आरोपी अवध यादव ने बताया कि उसे इस बात का शक था कि नाबालिग के उसके अलावा भी किसी और से अवैध संबंध हैं। उसने फोन कर नाबालिग को मिलने के लिए गांव के बाहर बुलाया था और जब वो आई तो उनके बीच इसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान प्रेमी अवध ने नाबालिग प्रेमिका से मारपीट की और फिर उसकी हत्या कर लाश को खेत में फेंक दिया था।