scriptDavis Cup: 60 साल बाद भारत ने किया पाकिस्तान का दौरा, कप्तान बोले – इस्लामाबाद का मौसम दिल्ली जैसा | Zeeshan Ali says islamabad weather is like delhi davis cup tennis India | Patrika News
Tennis News

Davis Cup: 60 साल बाद भारत ने किया पाकिस्तान का दौरा, कप्तान बोले – इस्लामाबाद का मौसम दिल्ली जैसा

भारतीय टेनिस टीम ने आखिरी बार 1964 में पाकिस्तान का दौरान किया था और मेजबानों को 4-0 से करारी शिकस्त दी थी। लेकिन मैदान से इतर भारतीय टीम के नॉन-प्लेइंग कप्तान जीशान अली ने कहा कि इस्लामाबाद का मौसम बिल्कुल दिल्ली की तरह है और खिलाड़ी पाक में मेजबानी का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं।

Feb 02, 2024 / 10:32 am

Siddharth Rai

zeeshan_ali.png

Davis Cup 2024: काफी उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार भारतीय डेविस कप टीम 60 साल के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान पहुंच गई है। भारत और पाकिस्तान के बीच डेविस कप 2024 वल्र्ड ग्रुप-1 का प्लेऑफ मुकाबला तीन और चार फरवरी को इस्लामाबाद में खेला जाएगा। जीशान अली कोच के साथ-साथ गैर-खिलाड़ी भारतीय कप्तान की भी भूमिका भी निभा रहे हैं।

भारतीय टेनिस टीम ने आखिरी बार 1964 में पाकिस्तान का दौरान किया था और मेजबानों को 4-0 से करारी शिकस्त दी थी। लेकिन मैदान से इतर भारतीय टीम के नॉन-प्लेइंग कप्तान जीशान अली ने कहा कि इस्लामाबाद का मौसम बिल्कुल दिल्ली की तरह है और खिलाड़ी पाक में मेजबानी का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं।

कबाब और निहारी का मजा ले रहे हैं
10 सदस्यीय भारतीय टीम सोमवार को ही इस्लामाबाद पहुंचकर तैयारियों मे जुट गई थी। भारतीय टीम के कप्तान जीशान अली ने मेजबानी पर कहा, यहां की मेजबानी शानदार है। मौसम ठंडा है और हम कबाब व निगारी का जमकर मजा ले रहे हैं।

जबरदस्त सिक्योरिटी :
जीशान ने कहा, यहां सुरक्षा काफी कड़ी है। हम सुरक्षा के बीच ही मैदान तक आते-जाते हैं। हम अपनी मर्जी से कही भी नहीं जा सकते और ना ही शहर में घूम सकते हैं।

Hindi News / Sports / Tennis News / Davis Cup: 60 साल बाद भारत ने किया पाकिस्तान का दौरा, कप्तान बोले – इस्लामाबाद का मौसम दिल्ली जैसा

ट्रेंडिंग वीडियो