scriptअब बिना चिंता के ओलंपिक की तैयारी करेंगी सानिया | Patrika News
Tennis News

अब बिना चिंता के ओलंपिक की तैयारी करेंगी सानिया

भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा को लंबे इंतजार के बाद यूके जाने के लिए उनके बेटे और उसके केयरटेकर को विजा मिल गया है। कुछ पहले सानिया ने खेल मंत्रालय से विजा दिलाने की मांग की थी। विजा मिलने देरी होने के चलते जून में होने वाले नॉटिंघम ओपन में भाग नहीं ले पाएंगी। लेकिन टोक्यो ओलंपिक से पहले सानिया यूके में कई टूर्नामेंट में भाग लेंगी। विजा मिलने के बाद सानिया ने कहा, ‘अब बिना चिंता के ओलंपिक की तैयारियों पर ध्यान दे पाऊंगी।

Jun 03, 2021 / 03:26 pm

भूप सिंह

4 years ago

Hindi News / Videos / Sports / Tennis News / अब बिना चिंता के ओलंपिक की तैयारी करेंगी सानिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.