कोई और ऐसी चुनौती नहीं दे सका
फेडरर ने लिखा, आपने मुझे बहुत हराया है, जितना मैं आपको हरा पाया उससे कहीं ज्यादा। आपने मुझे जैसी चुनौती दी वैसी कोई और नहीं दे सका। जब मैं क्ले कोर्ट पर खेलता तो ऐसा लगात आपके आंगन में कदम रख रहा हूं। क्ले कोर्ट पर आपके सामने जितना मैंने सोचा था, उससे कहीं ज्यादा मेहनत करने पर आपने मुझे मजबूर किया।खेल के साथ रैकेट भी बदला, लेकिन टक्कर नहीं दे पाया
फेडरर ने लिखा, नडाल आपको हराने के लिए मैंने कई तरकीबें लगाईं, खासकर क्ले कोर्ट पर। खेल के साथ-साथ अपना रैकेट तक बदला, लेकिन आपको टक्कर नहीं दे पाया। क्ले कोर्ट के आप हमेशा बेताज बादशाह रहेंगे।आपके अंधविश्वास भी अनोखे थे
फेडरर ने लिखा, मैं अंधविश्वासी नहीं हूं। लेकिन आपके अंधविश्वास भी आपकी तरह अनोखे थे। आप जिस तरह अपनी पानी की बोतलों को सही क्रम में सेट करते थे, ऐसे लगता था मानों सैनिकों को तैनात कर रहे हों। आपका हर सर्विस से पहले अपने बालों को ठीक करना। यह सब मुझे बहुत पसंद था। आपने मुझे खेल का मजा लेने के लिए और ज्यादा प्रेरित किया।मुझे गलत साबित किया
फेडरर ने लिखा, 2004 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद मैं पहली बार नंबर-1 खिलाड़ी बना था। मुझे लगा कि मैं दुनिया में सबसे ऊपर हूं और ऐसा था भी। लेनिक दो महीने बाद मियामी में आप हाफ स्लीव्स की लाल टीशर्ट में खेलने उतरे और मुझे आसानी से हरा दिया। तब आपने मुझे गलत साबित कर दिया।आपने टेनिस जगत को गौरवान्वित किया
फेडरर ने लिखा, यह एक ऐसा खेल था जिसे हमने साथ मिलकर पूरा किया। 20 साल बाद मुझे कहना होगा कि आपने कितना शानदार प्रदर्शन किया। 14 फ्रेंच ओपन जीतना ऐतिहासिक है। आपने टेनिस जगत को गौरवान्वित किया है। हमारे इस सफर की कई सुनहरी यादें हैं जो हमें जोड़े रखेंगी।मेरे अंतिम मैच में भी आप साथ थे
फेडरर ने लिखा, लंदन, 2022 लेवर कप, यह मेरे करियर का अंतिम मैच था। नडाल आप तब भी मेरे साथ थे। तब आप मेरे प्रतिद्वंद्वी नहीं, बल्कि जोड़ीदार के रूप में साथ खेले। उस रात आपने मेरे साथ कोर्ट साझा किया, मेरे साथ आंसू भी बहाए। यह मेरे करियर के सबसे खास पलों में से एक था। एक ऐतिहासिक करियर के समापन के लिए आपके परिवार और टीम को बधाई।Rafael Nadal vs Roger Federer
40 मैचों में आमने-सामने हुए नडाल व फेडरर24 मैच नडाल ने जीते फेडरर के खिलाफ
16 मैचों में फेडरर ने दर्ज की जीत
16 मैच क्ले कोर्ट पर खेले दोनों ने
14 मैचों में नडाल भारी पड़े, 2 मैच ही जीत सके फेडरर