ऐसे में आइए इस मैच से पहले जानते हैं पर्थ के मौसम और पिच का हाल।
मौसम का हाल –
पर्थ में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है। ऐसे में टेस्ट मैच के दौरान भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मैच के दिन शुक्रवार को सुबह के शुरुआती घंटों में ह्यूमिडिटी काफी ज्यादा होने का अनुमान है। यहां 70% से अधिक ह्यूमिडिटी रहेगी। हालांकि शाम होते-होते मौसम थोड़ा बदल सकता है। मैच के तीसरे दिन बारिश के 25% चांस है। ऐसी है पर्थ की पिच –
वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी। यहां पांचों दिन घास रहेगी और पिच पर दरारें बनने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में स्पिन गेंदबाजों के लिए यहां ज्यादा कुछ नहीं होगा। हालांकि पिच पर उछाल जरूर मिलेगा। जिस से तेज गेंदबाजों के साथ – साथ बल्लेबाजों को भी मदद मिलेगी।
भारत ने यहां मात्र एक मैच खेला है –
ऑप्टस स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के सबसे शानदार वेन्यू में से एक है। टीम इंडिया ने इस स्टेडियम में सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है। साल 2018 में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया को 146 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। विराट कोहली इस वेन्यू पर एक शतक भी जड़ चुके हैं। इस वेन्यू पर 85000 फैंस मैच देखने के लिए आ सकते हैं।