scriptIND vs AUS 1st Test Weather Report: पर्थ टेस्ट में इस दिन हो सकती है बारिश, ह्यूमिडिटी से होगा बुरा हाल, पढ़ें मौसम और पिच का हाल | india vs australia 1st test weather rain forecast and pitch report of optus stadium in perth border gavaskar trophy 2024 | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS 1st Test Weather Report: पर्थ टेस्ट में इस दिन हो सकती है बारिश, ह्यूमिडिटी से होगा बुरा हाल, पढ़ें मौसम और पिच का हाल

India vs Australia Perth test Weather and Pitch Report: पर्थ में पांचों दिन घास रहेगी और पिच पर दरारें बनने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में स्पिन गेंदबाजों के लिए यहां ज्यादा कुछ नहीं होगा। हालांकि पिच पर उछाल जरूर मिलेगा।

नई दिल्लीNov 21, 2024 / 05:05 pm

Siddharth Rai

IND vs AUS 1st Test Weather Report
IND vs AUS 1st Test Weather Report: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का पहला मुक़ाबला 22- 27 नवंबर के बीच पर्थ में खेला जाएगा। भारत को हालही में न्यूजीलैंड के हाथों घर पर 3-0 से सीरीज हार का सामन करना पड़ा है। जिसके बाद उनके वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फ़ाइनल में जाने की उम्मीदों को झटका लगा है। डबल्यूटीसी की रेस में बने रहने के लिए भारतीय टीम को इस सीरीज के ज्यादा से ज्यादा मुक़ाबले जीतने होंगे।

ऐसे में आइए इस मैच से पहले जानते हैं पर्थ के मौसम और पिच का हाल।

मौसम का हाल –

पर्थ में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है। ऐसे में टेस्ट मैच के दौरान भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मैच के दिन शुक्रवार को सुबह के शुरुआती घंटों में ह्यूमिडिटी काफी ज्यादा होने का अनुमान है। यहां 70% से अधिक ह्यूमिडिटी रहेगी। हालांकि शाम होते-होते मौसम थोड़ा बदल सकता है। मैच के तीसरे दिन बारिश के 25% चांस है।
यह भी पढ़ें

ये प्लेयर करेगा डेब्‍यू! पर्थ टेस्ट में कुछ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11

ऐसी है पर्थ की पिच –

वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी। यहां पांचों दिन घास रहेगी और पिच पर दरारें बनने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में स्पिन गेंदबाजों के लिए यहां ज्यादा कुछ नहीं होगा। हालांकि पिच पर उछाल जरूर मिलेगा। जिस से तेज गेंदबाजों के साथ – साथ बल्लेबाजों को भी मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें

जोश हेज़लवुड के सामने आते ही लड़खड़ा जाते हैं केएल राहुल, इतनी बार हुए आउट, देखें आंकड़े

भारत ने यहां मात्र एक मैच खेला है –

ऑप्टस स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के सबसे शानदार वेन्यू में से एक है। टीम इंडिया ने इस स्टेडियम में सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है। साल 2018 में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया को 146 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। विराट कोहली इस वेन्यू पर एक शतक भी जड़ चुके हैं। इस वेन्यू पर 85000 फैंस मैच देखने के लिए आ सकते हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS 1st Test Weather Report: पर्थ टेस्ट में इस दिन हो सकती है बारिश, ह्यूमिडिटी से होगा बुरा हाल, पढ़ें मौसम और पिच का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो