scriptIND vs PAK: भारत ने 60 साल बाद पाकिस्तान को उसी के घर में घुसकर पीटा, वर्ल्ड ग्रुप-1 में धमाकेदार एंट्री | india beat pakistan in davis cup 2024 indian tennis player won match yuki bhambri ind vs pak tennis match | Patrika News
Tennis News

IND vs PAK: भारत ने 60 साल बाद पाकिस्तान को उसी के घर में घुसकर पीटा, वर्ल्ड ग्रुप-1 में धमाकेदार एंट्री

India vs Pakistan, Davis Cup: डेविस कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में युकी भांबरी और साकेत माइनेनी ने रविवार को डबल्स मुकाबले में जीत के साथ प्ले ऑफ में 3-0 की विजयी बढ़त दिलाई है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वर्ल्ड ग्रुप-1 में एंट्री भी कर ली है।

Feb 04, 2024 / 05:59 pm

lokesh verma

ind_vs_pak.jpg

,,

India vs Pakistan, Davis Cup: भारतीय टेनिस टीम ने 60 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर इतिहासिक जीत दर्ज की है। भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान को उसी के ही घर में करारी शिकस्त दी है। डेविस कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में युकी भांबरी और साकेत माइनेनी ने रविवार को डबल्स मुकाबले में जीत के साथ प्ले ऑफ में 3-0 की विजयी बढ़त दिलाई है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वर्ल्ड ग्रुप-1 के लिए क्वालिफाई कर लिया है।

युकी भांबरी और साकेत माइनेनी ने रविवार को डबल्स मुकाबले में जीत के साथ भारतीय टीम को प्ले ऑफ में 3-0 की विजयी बढ़त दिलाई। इससे पहले शनिवार को भारत के पास 2-0 की बढ़त थी। युकी और साकेत की भारतीय जोड़ी ने मुजम्मिल मुर्तजा और अकील खान की पाकिस्‍तानी जोड़ी को 6-2 7-6(5) से हराकर भारत के दबदबे को कायम रखा।

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सभी 8 मैच जीते

टेनिस के विश्व कप के रूप में पहचानी जाने वाली इस डेविस कप स्‍पर्धा में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ये लगातार आठवीं जीत है। भारतीय टीम अब सितंबर में वर्ल्‍ड ग्रुप-1 में हिस्सा लेगी, जबकि पाकिस्तान को ग्रुप दो में रहना होगा। पाकिस्तान टेनिस महासंघ ने भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए हैं, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

Hindi News / Sports / Tennis News / IND vs PAK: भारत ने 60 साल बाद पाकिस्तान को उसी के घर में घुसकर पीटा, वर्ल्ड ग्रुप-1 में धमाकेदार एंट्री

ट्रेंडिंग वीडियो