Tennis News

Australia Open 2025: अल्काराज ने योशिहितो को हराकर तीसरे दौर में किया प्रवेश, मानेरो को हराकर सबालेंका तीसरे दौर में पहुंची

अल्काराज ने पहला सेट मात्र 18 मिनट में जीता। तीसरे सेट में थोड़े समय के लिए वापसी सहित अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद, निशिओका अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ बढ़त को रोक नहीं पाए। तीसरे दौर में अल्काराज का सामना ऑस्ट्रेलिया के 27वें वरीयता प्राप्त जॉर्डन थॉम्पसन या पुर्तगाल के नूनो बोर्गेस के बीच होने वाले विजेता से होगा।

नई दिल्लीJan 15, 2025 / 03:53 pm

Siddharth Rai

Australia Open 2025: स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज ने बुधवार को जापान के योशिहितो निशिओका को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। स्पेन के विश्व नंबर दो खिलाड़ी अल्काराज ने दूसरे दौर में सटीकता, शक्ति और गति के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 81 मिनट में जापानी खिलाड़ी निशिओका को 6-0, 6-1, 6-4 से हराया।
अल्काराज ने पहला सेट मात्र 18 मिनट में जीता। तीसरे सेट में थोड़े समय के लिए वापसी सहित अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद, निशिओका अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ बढ़त को रोक नहीं पाए। तीसरे दौर में अल्काराज का सामना ऑस्ट्रेलिया के 27वें वरीयता प्राप्त जॉर्डन थॉम्पसन या पुर्तगाल के नूनो बोर्गेस के बीच होने वाले विजेता से होगा।
गत चैंपियन आर्यना सबालेंका ने बुधवार को जेसिका बौजास मानेरो को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में जगह बना ली है। मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त और लगातार तीसरे खिताब की प्रबल दावेदार सबालेंका ने अपनी स्पेनिश प्रतिद्वंद्वी मानेरो से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। बेलारूसी खिलाड़ी ने 2-5 से पिछड़ने के बाद शानदार प्रदर्शन करते हुए वापसी की और मानेरो को 6-3, 7-5 से हराया। सबालेंका का तीसरे दौर में डेनमार्क क्लारा टॉसन से मुकाबला होगा।

Hindi News / Sports / Tennis News / Australia Open 2025: अल्काराज ने योशिहितो को हराकर तीसरे दौर में किया प्रवेश, मानेरो को हराकर सबालेंका तीसरे दौर में पहुंची

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.