अल्काराज ने पहला सेट मात्र 18 मिनट में जीता। तीसरे सेट में थोड़े समय के लिए वापसी सहित अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद, निशिओका अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ बढ़त को रोक नहीं पाए। तीसरे दौर में अल्काराज का सामना ऑस्ट्रेलिया के 27वें वरीयता प्राप्त जॉर्डन थॉम्पसन या पुर्तगाल के नूनो बोर्गेस के बीच होने वाले विजेता से होगा।
नई दिल्ली•Jan 15, 2025 / 03:53 pm•
Siddharth Rai
Hindi News / Sports / Tennis News / Australia Open 2025: अल्काराज ने योशिहितो को हराकर तीसरे दौर में किया प्रवेश, मानेरो को हराकर सबालेंका तीसरे दौर में पहुंची