scriptये हैं दुनिया की पांच सबसे ‘हॉट’ टेनिस खिलाड़ी | Patrika News
Tennis News

ये हैं दुनिया की पांच सबसे ‘हॉट’ टेनिस खिलाड़ी

Most beautiful tennis players: टेनिस दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है। इस खेल में कई महिला खिलाड़ियों ने अपना नाम बनाया है। कुछ का नाम उनके खेल के चलते हुए तो कुछ को उनकी खूबसूरती क लिए जाना-जाने लगा। दुनिया में कई ऐसी महिला टेनिस खिलाड़ी हैं जो खूबसूरती के मामले में हीरोइनों को टक्कर देती है, तो आईए जानते हैं दुनिया की सबसे हॉट टेनिस खिलाड़ीयों के बारे में।

May 08, 2022 / 09:38 pm

Siddharth Rai

ss.png
1/5

मैंडी मिनेलिया :
एक छोटे से यूरोपीय देश से आने वाली मैंडी मिनेलिया दुनिया की सबसे हॉट महिला टेनिस खिलाड़ियों में से एक हैं। मिलेनिया जितनी खूबसूरत खुद हैं उतनी ही खूबसूरती से वो विपक्षी को मात भी देती हैं। कैरियर में 5 आईटीएफ खिताब समेत 324 जीत उनके नाम दर्ज है।

maria_sharapova.png
2/5

मारिया शारापोवा :
मारिया शारापोवा को देनिस की दुनिया की सबसे खूबसूरत टेनिस प्लेयर कहा जाता है। शारापोवा 4 ग्रैंड स्लैम जीत चुकीं हैं और वो दुनिया की सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। लेकिन शारापोवा के खेल के साथ-साथ उनकी खूबसूरती के चर्चे भी दुनियाभर में होते हैं। शरापोवा दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली खिलाड़ियों में आतीं हैं। शारापोवा अपने फैशन और कपड़ों की वजह से कई बार विवादों में भी रह चुकीं हैं।

eugenie_bouchard.jpg
3/5

युजनी बॉचर्ड -
कनाडा की 20 वर्षीय युजनी बॉचर्ड हाल ही में वह दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली युवा एथलीटों की सूची में सबसे ऊपर रही। हालांकि टेनिस करियर में इन्होने उतना कमाल नहीं दिखाया जितना सुंदर महिला खिलाड़ी के रूप में दिखाया।

anna_kournikova.png
4/5

एना कोर्निकोवा :
एना कोर्निकोवा की खूबसूरती के चर्चे पूरे टेनिस जगत में होते हैं। एना को दुनिया की सबसे हॉट टेनिस खिलाड़ी होने का दर्जा प्राप्त है। 1998 में कोर्निकोवा ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग (16) हासिल की थी। एना ने अपने करियर में 2 आईटीएफ खिताब जीते हैं। हालांकि एना अब टेनिस की दुनिया को अलविदा कह चुकीं हैं और वो सिर्फ प्रदर्शनी मैच ही खेलतीं हैं। डब्ल्यूटीए में ऐना के नाम 209 जीत और 129 हार हैं। भले ही एना टेनिस छोड़ चुकीं हों लेकिन उनकी खूबसूरती आज भी प्रशंसकों का मन मोह लेती है।

anna_ivanovic.png
5/5

एना इवानोविक :
सर्बिया की एना इवानोविक अपने खेल के साथ-साथ खूबसूरती के लिए भी जानी जातीं हैं। इवानोविक ने साल 2003 में टेनिस की दुनिया में आगाज किया था। इसके बाद वो साल 2008 तक टेनिस की दुनिया पर छाई रहीं। इवानोविक ने फ्रेंच ओपन, ऑस्ट्रेलियन ओपन जैसे खिताब अपने नाम किए। इवानोविक ने 16 डब्ल्यूटीए खिताब अपने नाम किए हैं। इवानोविक जब कोर्ट में उतरतीं थीं तो प्रशंसक उनसे नजरें नहीं हटा पाते थे।

Hindi News / Photo Gallery / Sports / Tennis News / ये हैं दुनिया की पांच सबसे ‘हॉट’ टेनिस खिलाड़ी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.