शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो गाया है। 9 दिनों तक मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाएगी। नवरात्रि के दौरान मां के दर्शन पाने के लिए मंदिर पहुंचेंगे और और पूजा पाठ करेंगे।
हमारे देश में देवी मां के कई ऐसे मंदिर हैं, जो चमत्कारी होने के साथ रहस्यमयी भी हैं। मान्यता है कि इन मंदिरों में देवी मां के दर्शन मात्र से ही सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं। इस मौके पर हम एक ऐसे चमत्कारी मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में कहा जाता यहां आने मात्र से ही बिगड़े काम बन जाते हैं।
यह मंदिर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में है। मान्यता है कि मां जगदम्बा के मंदिर में जो भी आता है, उसके सभी काम बन जाते हैं। कहा तो ये भी जाता है माता के दर्शन मात्र से अकाल मृत्यु भी टल जाती है। इस मंदिर के बारे में बताया जाता है कि यह मंदिर लगभग 150 साल पुराना है।
टंगी हुईं है 5 लाख घंटियां चमत्कारी होने के साथ-साथ मरी माता का का यह मंदिर अद्भुत है। बताया जाता है कि यहां पर 5 लाख से अधिक घंटियां टंगी हुई है। यही कारण है कि इस मंदिर को घंटी वाली माता का मंदिर कहा जाता है। बताया जाता है कि जिनकी भी मुरादें पूरी हो जाती है, वे यहां आकर घंटी बांधता है।
कैसे शुरू हुई घंटी बांधने की परंपरा स्थानीय लोग बताते हैं कि एक बार मरी माता का दर्शन करने के लिए श्रद्धालु बस से आ रहे थे। बस मंदिर के पास पुल के नीचे गिर गई लेकिन बस में बैठे किसी भी यात्री को कुछ नहीं हुआ। लोगों ने माता का चमत्कार मान कर मंदिर में घंटी बांध दी। तब से ही घंटी बांधने की परंपरा शुरू हो गई, जो आज तक जारी है।