मंदिर

दशहरे के दिन मां कंकाली की सीधी होती है गर्दन, दर्शन से बनते हैं बिगड़े काम

गुढ़ावल स्थित मां काली (जिन्हें मां कंकाली भी कहा जाता है) की प्रतिमा वर्ष में एक बार स्वयं अपनी गर्दन सीधी करती है

Oct 16, 2016 / 01:29 pm

सुनील शर्मा

kankali devi temple mp

आपको सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन यह सत्य है गुढ़ावल स्थित मां काली (जिन्हें मां कंकाली भी कहा जाता है) की प्रतिमा वर्ष में एक बार स्वयं अपनी गर्दन सीधी करती है। इस मौके पर माता के दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा होता है। मान्यता है कि जिस भी भक्त को माता की सीधी गर्दन देखने का मौका मिलता है उसके सारे बिगड़े काम बन जाते हैं।

ये भी पढ़ेः रोज सुबह उठते ही करें ये 5 काम, दिन भर दिखेगा असर, होंगे सभी काम

ये भी पढ़ेः मोरपंख के ये 6 टोटके आज ही बदल देंगे आपकी किस्मत

दशहरे के दिन होती है सीधी गर्दन

यहां मंदिर में मां काली की प्रतिमा की गर्दन लगभग टेढ़ी बनी हुई है। बताया जाता है कि इस दिन माता की लगभग 45 डिग्री झुकी हुई गर्दन कुछ पलों के लिए सीधी होती है जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। माना जाता है इस दिन जो भी मां के दर्शन कर लेता है उसके सारे काम अपने आप बनने लग जाते हैं।

ये भी पढ़ेः दीपावली की रात को किए जाते हैं ये 11 अचूक टोने-टोटके

ये भी पढ़ेः आपकी कुंडली की 5 बातें जो ज्योतिषी नहीं बताते, ऐसे करें कार्रवाई

नवरात्र में होती है विशेष पूजा
छत्तीसगढ़ में रायसेन जिले के गुदावल गांव में मां काली का प्रचीन मंदिर है। यहां मां काली की 20 भुजाओं वाली प्रतिमा के साथ भगवान ब्रम्हा, विष्णु और महेश की प्रतिमाएं विराजमान हैं। आमतौर पर यहां पूरे साल माता के भक्तों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन शारदीय नवरात्र के बाद दशहरा पर श्रद्धालुओं का तांता लगता है। चैत्र नवरात्र में रामनवमी के दिन विशाल भंडारा आयोजित किया जाता है।

ये भी पढ़ेः शनिवार के इस टोटके से डरते हैं भूत-प्रेत, जिन्न, होती है सभी संकटों से रक्षा

ये भी पढ़ेः भविष्यपुराण की 9 बातें, अब आप भी जान सकते हैं किसी का स्वभाव, भविष्य

सूनी गोद भरती है मां
मंदिर के महंत मंगल दास त्यागी बताते हैं कि मंदिर से जुड़ी अलग- अलग मान्यताएं हैं। कहा जाता है कि जिन माता-बहनों की गोद सूनी होती है, वह श्रद्धाभाव से यहां उल्टे हाथ लगाती हैं उनकी मान्यता अवश्य पूरी होती है। मनोकामना पूरी होने पर हाथों के सीधे निशान बना दिए जाते हैं। यहां हाथों के हजारों निशान बने हुए हैं।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Temples / दशहरे के दिन मां कंकाली की सीधी होती है गर्दन, दर्शन से बनते हैं बिगड़े काम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.