सामग्री – दूध – 1/2 लीटर (2.5 कप)
मखाने – 1/2 कप
काजू – 10 से 12
किशमिश – 2 टेबल स्पून
बादाम – 10
चिरोंजी – 1 टेबल स्पून
चीनी – 1/4 कप
सूखा नारियल – 1 से 2 इंच टुकड़ा
इलाइची – 3 से 4
पिस्ते – 8 से 10
विधि – किसी भगोने में दूध डालकर उबलने रख दीजिए। भगोने को इस्तेमाल करने से पहले उसे धो जरूर लें क्योंकि सूखे भगोने में दूध उबालने से यह तले पर लगकर जल सकता है।
इसी बीच मेवों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिए। नारियल को एकदम पतला-पतला काटिए। इलायची को भी छीलकर कूटकर पाउडर बना लीजिए। दूध में उबाल आने के बाद सारे मेवे- मखाने, काजू, बादाम, चिरोंजी, किशमिश और नारियल दूध में डाल दीजिए। दूध को चमचे से अच्छी तरह चलाकर मेवे मिला दीजिए।
10 मिनिट तक धीमी गैस पर खीर पकने दीजिए। हर 2-3 मिनिट के बाद खीर को चमचे से चलाते रहिए। आप देखेंगे कि खीर गाड़ी हो गई है और चमचे से जब आप खीर को ऊपर से गिराएं तो मेवे और दूध एक साथ गिरना चाहिए।
खीर में चीनी मिला दीजिये और इसमें इलाइची पाउडर डालकर भी मिक्स कर दीजिए। गैस बन्द कर दीजिये और खीर को २ मिनिट के लिए ढक दीजिए ताकि इलायची की महक मेवों में अच्छी तरह से समा जाए और चीनी भी घुल जाएगी।
खीर को प्याले में निकाल लीजिए और पिस्तों से गार्निश कर दीजिए। मेवा की खीर को गरमा गरम या ठंडी जैसे चाहें खाएं। वैसे खीर को फ्रिज में 2 से 3 घंटे के लिए रखकर ठंडा-ठंडा सर्व किया जाए, तो इसका जायका बेहद उम्दा लगता है।
अगर आप भी खाना बनाने के शौकीन हैं और कुछ ऐसी डिशेज बनाते हैं जिन पर आपको हर बार तारीफें मिलती हैं तो अब हम आपको अपनी इस कला के प्रदर्शन के लिए प्लैटफॉर्म देने जा रहे हैं। आप अपनी खास रेसिपीज पत्रिका डॉट कॉम के साथ शेयर कर सकते हैं। कंमेंट बॉक्स में अपनी रेसिपी हमें लिख भेजें। आप अपनी रेसिपी का वीडियो भी हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। चुनिंदा रेसिपीज को पत्रिका डॉट कॉम पर फीचर भी किया जाएगा। तो देर किस बात की, लिख भेजिए हमें अपनी स्पेशल रेसिपी।