नारियल का चूरा- डेढ़ सौ ग्राम
कटे सूखे मेवे- आधा कप
बादाम – बीच से दो भागों में कटा हुआ विधि – सबसे पहले अगूंरी पेठे को कस लें फिर उसमें नारियल का चूरा, सूखे कटे मेवे मिलाएं और लडडू बना लें। लड्डू पर बादाम का एक टुकडा लगा दें।
बीज निकला हुआ – एक कप
हल्का भूना हुआ मावा-एक कप
कटे हुए स्ूाखे मेवे – आधा
नारियल का बुरादा- एक चौथाई टीस्पून
चीनी या बूरा- आधा कप
पोस्तदाना या खसखस – एक चम्मच भुना हुआ
घी -आवश्यकतानुसार
दूध- आवश्यकतानुसार
घी
सूूखे मेवे कटे हुए- आवश्कतानुसार
इलायची पाउडर- आधा टीस्पून
चीनी की चाशनी- लगभग सवा दो कप विधि – भारी तले वाले पैन मेंं घी गर्म करें। बेसन को दूध में घोल कर इस घी में डालकर पका लें जब तक जब तक कि बेसन किनारे न छोडऩे लगे। इसके बाद इसमें चाशनी डालकर चलाएं। थोड़े सूखे मेवे, इलायची पाउडर डालें। एक थाली में घी चुपडक़र इस मिश्रण को इस परअच्छी तरह फैला दें। इस पर बचे हुए मेवे डालकर हल्के हाथ से दबाते जाएं। मिश्रण पूरी तरह से ठंडा होने पर चाकू से बर्फी के आकार में काट लें। लो तैयार हो गया आपका मोहनथाल।